झांसेबाज बाप-बेटे ने व्यापारी से ठगे 2.5 करोड़, लग्जरी लाइफ और बड़े अफसरों के साथ है उठना बैठना

Ashok Sharma

• 09:28 AM • 09 Mar 2023

Jodhpur: जोधपुर पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए झांसेबाज मोहम्मद अनस व उसके पिता मोहम्मद न्याज ने पुलिस अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर लाखों रुपए की ठगी की है. 18 लाख से अधिक की राशि लेने पर गिरफ्तारी के बाद अब लगातार मामले खुल रहे है. अब जोधपुर के देवनगर पुलिस में […]

Rajasthantak
follow google news

Jodhpur: जोधपुर पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए झांसेबाज मोहम्मद अनस व उसके पिता मोहम्मद न्याज ने पुलिस अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर लाखों रुपए की ठगी की है. 18 लाख से अधिक की राशि लेने पर गिरफ्तारी के बाद अब लगातार मामले खुल रहे है. अब जोधपुर के देवनगर पुलिस में बाप बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जोधपुर पुलिस को पता चलता है कि अनस से ज्यादा शातिर पिता निकला है.

यह भी पढ़ें...

झांसेबाज अनस की शादी में करोड़ों रुपए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के एक व्यापारी को अपने झांसे में ले लिया, जब व्यापारी ने पैसा मांगा तो बेटे ने पुलिस अधिकारियों से अपने रिश्ते होने की धोंस दिखा कर पैसे देने से मना कर दिया, अब उन पैसों के लिए 8 साल से व्यापारी इनके पीछे पैसों के लिए घूम रहा है. आखिरकार जब एक मामले में अनस गिरफ्तार हुआ तो उसने देवनगर थाने में रिपोर्ट देकर पूरा खुलासा किया.

पुलिस ने दोनों बाप बेटों के खिलाफ साजिश कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह ठगी दोनों ने 2015 से 2022 के बीच की बताई जा रही है. जिसको लेकर देवनगर थाना पुलिस ने चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 निवासी कैलाश तोलानी की रिपोर्ट पर पिता पुत्र के खिलाफ षड़यंत्र कर धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है, फिलहाल अनस मोहम्मद राजीव गांधी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में है, देवनगर थाने में जो मामला दर्ज हुआ. उसमें केलाश तोलानी ने आरोप लगाया है कि अनस व उसके पिता मोहम्मद न्याज 2015 में त्रिपोलिया में एक निर्माण कार्य के दौरान निगम का कर्मचारी बनकर न्याज मोहम्मद मिला था, उसने धीरे धीरे आना जाना बढ़ाया. बाद में कहा कि उसकी रोहट में जमीन है, जिसका तीन करोड़ रुपए में सौदा हुआ है. लेकिन उसे बेटे की शाही शादी करनी है, इसलिए उसे रुपए की जरूरत है. सौदे की रुपए आते ही लौटा दूंगा.

तोलानी दोनों की बातों में आ गया. उसने रुपए देने शुरू कर दिए. न्याज मोहम्मद ने बिना पूछे तोलानी की फर्म उनके नाम शादी के कार्ड में छपवा दिए. शादी के बाद रुपए मांगने शुरू किए तो टाल मटोल करना शुरू कर दिया. फिर कोरोना के नाम पर कहा कि जमीन के रुपए नहीं आए, ज्यादा दबाव दिया तो चौखा में जमीन देने का कहा. जिसकी तोलानी ने पड़ताल की तो पता चला कि जमीन दूसरों के नाम है, इसके बाद दोनों बाप बेटे अधिकारियों की धोंस दिखाने लगे. दोनों ने कहा कि हमारी पुलिस अधिकारियों में बड़ी पहचान है.

हाल ही में अनस गिरफ्तार हुआ तो तोलानी पुलिस के पास पहुंचा, अनस से सोशल मीडिया पर अपने नाम से ग्रुप 34 बना रखा है. इस ग्रुप में उसके शौक मौज से जुडी फोटो अपलोड की गई है. जिसमें कई पुलिस अधिकारियों के साथ भी फोटो है. एसीपी प्रेम धणदे, आईजी पी रामजी सहित कई एसएचओ के फोटो भी है. फोटो में मसर्डिज, ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां भी है. शहर की सडकों पर उसकी बिना नंबर की गाड़ियां निकलते हुए के वीडियो की रील बनाकर डाली गई है.

फिलहाल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थानाधिकारियों के घर भी उसकी देखरेख में बन रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के घरों के काम का हवाला देकर वह अन्य काम भी हासिल करता है. एक घर बनाने में एक साल से ज्यादा का समय लगता है. इस दौरान उसका उन अधिकारियों के साथ लगातार उठना बैठना होता है जिसका वह फायदा भी उठाता है.

राजस्थान: DGP को कंधे पर बैठाकर पुलिसकर्मियों ने किया डांस, वीडियो वायरल

    follow google newsfollow whatsapp