सीएम गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिलों का किया ऐलान, 3 नए संभाग भी बने, जानें पूरी डिटेल

शरत कुमार

17 Mar 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 6:57 AM)

Rajasthan news: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में शुक्रवार को 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा कर दी. अब राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं. इसके साथ ही अब 7 की जगह 10 संभाग हो गए है. विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा बजट पारित होने की तीसरी स्टेज पूरी […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan news: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में शुक्रवार को 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा कर दी. अब राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं. इसके साथ ही अब 7 की जगह 10 संभाग हो गए है.

यह भी पढ़ें...

विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा बजट पारित होने की तीसरी स्टेज पूरी हुआ. इस दौरान सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि नए जिलों के लिए रामलुभाया कमेटी का गठन किया गया है. जिसका कार्यकाल सीएम गहलोत ने बीते दिनों पहले ही 6 माह के लिए बढ़ाया था. सीएम गहलोत ने नए जिलों को बनाने के लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन 21 मार्च 2022 को किया था.

19 नए जिले, 3 संभाग
गहलोत सरकार ने अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जयपुर पूर्व और जयपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा, नीम का थाना को नए जिले बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही 7 संभागों के अलावा अब बांसवाड़ा, पाली और सीकर भी संभाग होंगे.

    follow google newsfollow whatsapp