अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 2 दोस्त घायल

चंद्रशेखर शर्मा

• 03:50 PM • 08 Jan 2023

Ajmer accident news: महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रों की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वही दो छात्र घायल हुए हैं. मृतक छात्रा जयपुर के मानसरोवर निवासी आस्था गौतम (23) है. वहीं घायलों में उदयपुर वाटिका झुंझुनूं निवासी अंकित जांगिड़ और चौमू निवासी सर्वेश स्वामी […]

Rajasthantak
follow google news

Ajmer accident news: महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रों की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वही दो छात्र घायल हुए हैं. मृतक छात्रा जयपुर के मानसरोवर निवासी आस्था गौतम (23) है. वहीं घायलों में उदयपुर वाटिका झुंझुनूं निवासी अंकित जांगिड़ और चौमू निवासी सर्वेश स्वामी हैं. घायल छात्रों के सर में टांके आए हैं और पैर फेक्चर भी हैं. तीनों महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर में केमेस्ट्री पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं. घटना शनिवार रात की है.

यह भी पढ़ें...

मृतका छात्रा और दोनों छात्र विश्विद्यालय के पास स्तिथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. रात करीब साढे़ 11 बजे किसी रेस्टोरेंट पर खाना खा कर आ रहे थे. तभी अशोक उद्यान के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. हादसे में आस्था की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सर्वेश व अंकित घायल हो गए.

सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है. दोनों घायल छात्रों का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे की सूचना मिलते ही कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठता प्रो. शिवप्रसाद, विभागध्यक्ष प्रो. रीटा मेहरा ,प्रो आशीष भटनागर, डॉ मदन मीणा, छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, व कई छात्र ,छात्राएं अस्पताल पहुंचे. कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया. डॉ मदन मीना व छात्रों ने पोस्टमार्टम करवा कर के शव एंबुलेंस में रखवा कर जयपुर के लिए रवाना करवाया.

शोक सभा एवं शैक्षणिक अवकाश कल
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा आस्था गौतम के निधन पर कुलपति के आदेश अनुसार सोमवार को शोक सभा होगी. जो बृहस्पति भवन के सामने दोपहर 1 बजे होगी. कल शैक्षणिक कार्यों का अवकाश रहेगा तथा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं यथावत रहेंगी.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: कड़ाके की ठंड में मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंका, देवदूत बनकर आए 4 दोस्त

    follow google newsfollow whatsapp