भरतपुर: टूर ट्रैवल कंपनी में जॉब देने के बहाने महिला को दफ्तर में बुलाया, 3 लोगों पर गैंगरेप का आरोप

Suresh Foujdar

• 04:03 AM • 29 Jan 2023

Bharatpur: भरतपुर में एक 35 वर्षीय विधवा महिला ने टूर ट्रैवल कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल मुआयना कराया है और 164 के तहत बयान दर्ज किए हैं. गैंग रेप करने वाले तीनों लोगों ने महिला को […]

Rajasthantak
follow google news

Bharatpur: भरतपुर में एक 35 वर्षीय विधवा महिला ने टूर ट्रैवल कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल मुआयना कराया है और 164 के तहत बयान दर्ज किए हैं. गैंग रेप करने वाले तीनों लोगों ने महिला को अपने टूर एंड ट्रैवल कंपनी में जॉब देने का झांसा दिया था और उसके बाद अपने ऑफिस में बुलाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें...

मामला भरतपुर जिले के नगर कस्बे का है, जहां हरी तिवारी नामक व्यक्ति टूर ट्रेवल कंपनी चलाता है. 35 वर्षीय पीड़ित महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी इसलिए बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी महिला के कंधों पर आ गई. पीड़ित महिला दौसा जिले की रहने वाली हैं. जो एक धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए करीब 10 से 11 दिन पहले दौसा के सिकंदरा गई थी.

कार्यक्रम में मिली कई महिलाओं से जब बातचीत हुई तो इस महिला ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं विधवा हूं और बाल बच्चों को पालन पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है. इसलिए मुझे कोई जॉब की जरूरत है. उसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने इस पीड़िता को सुझाव दिया कि भरतपुर के नगर कस्बे में एक टूर ट्रैवल कंपनी चलती है. जो लोगों को धार्मिक स्थानों पर घुमाने के लिए जगह-जगह ले जाते हैं और उनके लिए खाना बनाने वाली महिला की जरूरत है. उन महिलाओं ने टू ट्रेवल कंपनी वाले संचालक का मोबाइल नंबर भी दे दिया था.

जब पीड़िता ने तिवारी टू ट्रेवल कंपनी के मालिक हरीश तिवारी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने महिला को अपने कार्यालय में 25 जनवरी को बुलाया था. महिला का आरोप है कि वहां कार्यालय में बंद कर महिला के साथ हरि तिवारी और उसके साथी संजय एवं अन्य तीनों लोगों ने गैंगरेप किया. महिला के अनुसार गैंग रेप करने के बाद उन तीनों लोगों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी लेकिन महिला वहां से भाग निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

नगर सर्किल के सीओ एवं जांच अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि एक विधवा महिला ने जो दौसा की रहने वाली है. उसने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है. इन आरोपियों ने महिला को अपनी टू ट्रेवल कंपनी में लोगों को खाना बनाने का झांसा दिया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया है और 164 के बयान दर्ज किए है. पीड़िता के बयान को कोर्ट के समक्ष भी दर्ज कराए जाएंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मरू महोत्सव 2023: जैसलमेर में 3 से 5 फरवरी तक रहेगी धूम, दिलचस्प प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन शुरू

    follow google newsfollow whatsapp