मुंबई में नहर किनारे मिला बूंदी की लड़की का शव, लिव इन में साथ रहती थी, बॉयफ्रेंड फरार

भवानी सिंह

• 08:30 AM • 21 Dec 2022

Rajasthan News: मुंबई में बूंदी की रहने वाली उरवी वैष्णव की हत्या का मामला सामने आया है. बूंदी शहर की रहने वाली उरवी वैष्णव का शव नवी मुंबई में मिला है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उरवी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: मुंबई में बूंदी की रहने वाली उरवी वैष्णव की हत्या का मामला सामने आया है. बूंदी शहर की रहने वाली उरवी वैष्णव का शव नवी मुंबई में मिला है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि उरवी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाले रियाज खान ने उसकी हत्या की है. परिजनों के मुताबिक उरवी पिछले 6-7 वर्षों  से नवी मुंबई के कोपरखेरन में रहकर होटल में वेटर का काम किया करती थी. यहां पर वह 7 माह पहले रियाज खान नाम के युवक के साथ संपर्क में आई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और लिव इन रिलेशन में रहने लगे.

यह भी पढ़ें...

उरवी मुंबई में अपने भाई और चचेरे भाई के साथ रहती थी. 13 दिसंबर को रियाज उरवी की गाड़ी से उसे छोड़ने होटल गया था. लेकिन शाम को उरवी घर नहीं लौटी, इसके बाद उरवी के दोनों भाईयों ने उरवी को काफी बार फोन किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उरवी के भाई और रियाज खान ने मुंबई के नेरुल पुलिस थाने में लापता का मामला दर्ज करवाया. लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा.

17 दिसम्बर को और उरवी का शव एक नहर के पास पड़ा मिला. इसकी सूचना पुलिस ने रियाज और उरवी के दोनों भाइयों को दी. इसके बाद शव की शिनाख्त हुई तो शव की पहचान उरवी के रूप में हुई. पुलिस ने शव का नाना साहिब हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. 19 दिसंबर को उरवी का भाई अपने चचेरे भाई के साथ शव को लेकर बूंदी पहुंचा. जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

इस पूरे मामले से परिवार में गहरा सदमा लगा है और परिजन पूरा शक उरवी के दोस्त रियाज खान पर कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि उरवी की हत्या रियाज ने की है. उनका कहना है कि उसने दोस्ती और प्यार में धोखा किया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उरवी जिस दिन गायब हुई तब रियाज ही उसे होटन छोड़ने गया था, जिसके बाद से उरवी घर नहीं लौटी थी.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब UPI से पेमेंट करने पर राजस्थान रोडवेज बसों में मिलेगी टिकट

फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस थाने द्वारा नवी मुंबई में की जा रही है. परिजनों का कहना है कि हमें न्याय चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि उरवी को न्याय मिल सके. राजस्थान के बूंदी की रहने वाली उर्वशी 6 साल से मुंबई के एक होटल में काम कर कर जीवन गुजारा कर रही थी. अपने चाचा के लड़के और अपने भाई के साथ वहां पर रह रही थी. बूंदी की रहने वाली इस मृतक युवती का जीजा भी मुंबई में रहता है. फिलहाल परिजनों का पूरा शक उसके दोस्त रियाज खान पर ही जा रहा है. कि उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर शव फेंक दिया है. फिलहाल परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल और गहलोत से कहा- कोरोना बढ़ रहा है, देशहित में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ स्थगित करें

    follow google newsfollow whatsapp