मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए बीटेक के छात्रों ने रची ऐसी साजिश कि हर कोई रह जाएगा हैरान!

विशाल शर्मा

26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 8:43 PM)

जयपुर पुलिस ने बीटेक के 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है.

Rajasthantak
follow google news

जयपुर पुलिस (jaipur police) ने एक युवक का अपहरण (kidnapping news) करने वाले बीटेक के 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है. जयपुर के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले ये शातिर बदमाश अपने शौक पूरे करने और मौज-मस्ती के लिए गैंग बनाकर ऐसी साजिश रचते थे. इनकी पूरी कहानी जब पता लगी तो हर कोई हैरान रह गया. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बीते दिनों इन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक की गाड़ी के आगे अपनी थार गाड़ी लगाकर पहले उसे धमकाया और फिर उसका अपहरण कर लिया. फिर उससे रुपये और मोबाइल छीनकर उसे घाट की गुणी सुरंग में पटक कर फरार हो गए. 

शातिर बदमाशों ने ऐसे रची साजिश

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पीड़ित 10 अप्रैल की शाम प्रतापनगर से जगतपुरा सीबीआई फाटक होते हुए आगरा रोड जा रहा था. इसी दौरान 6.40 बजे के आसपास सीबीआई फाटक से पहले गड्डे होने के कारण उसने अपनी गाड़ी धीरे कर ली. तभी पीछे चल रही थार गाड़ी ने उसकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर बदमाशों ने कहा कि उसने उनकी थार को टक्कर मार दी. इसके बाद उसे जबरदस्ती पकड़ कर थार में बिठाकर ले गए और लूटपाट कर ली.

UPI के जरिए करवाया 85000 का पेमेंट

अपहरण के दौरान गाड़ी में 7-8 लोग थे और वे सभी पीड़ित युवक को खौहनागोरियान की तरफ ले गये. जहां उसके मोबाइल से 85 हजार रुपये यूपीआई कर लिए और 5 हजार रुपए नगदी के साथ दो मोबाइल भी निकाल लिए. उसके बाद उन्होंने उसे घाट की गुणी सुरंग मे छोडकर भाग गये. 

टूटी हुई थी बदमाशों की गाड़ी की नंबर प्लेट

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया. लेकिन सामने आया कि बदमाशों की गाडी की नम्बर प्लेट भी टूटी हुई थी. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दिपांशू यादव, ओमवीर पोसवाल, नितेश रावत, अजत मलिक, चंदन और अमित कुमार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया. प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरोपियों से की गई पुछताछ में सामने आया कि वह जयपुर में रह कर विभिन्न कॉलेजों से इन्जीनियरिंग कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp