आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर बैंक से लूटे 5 लाख रुपये, मची अफरा-तफरी, देखें Video

Umesh Mishra

• 05:32 PM • 08 Feb 2023

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में बुधवार को बदमाश दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना जिले के दिहोली थाना इलाके के मरैना कस्बे की है. करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश बैंक में पहुंचे और हवाई फायर कर 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में बुधवार को बदमाश दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना जिले के दिहोली थाना इलाके के मरैना कस्बे की है. करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश बैंक में पहुंचे और हवाई फायर कर 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर उत्तर प्रदेश की तरफ भाग रहे तीन बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया. वहीं तीन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. पैरों में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश दोपहर करीब तीन बजे दो बाइक पर आए. इनमें से तीन से चार बदमाश बैंक के अंदर घुस गए. एक बदमाश ने हवाई फायर किया और मैनेजर को बंधक बनाकर करीब 4 से 5 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनिया थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को मौके पर रवाना कर बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई. स्थानीय पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया. मनिया थाना क्षेत्र के राधे का पुरा गांव के पास बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. बदमाशों द्वारा पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. डिफेंस में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी. बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया. इस दौरान तीन बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें: Video: बार-बार गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर बरसे उपेन यादव, बोले- ‘मुझे गोली मरवा दो, पीछा छूट जाएगा’

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. उनके कब्जे से अवैध हथियार व लूटी गई कुछ राशि भी बरामद की है. फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. उधर बैंक प्रबंधन द्वारा राशि की गणना की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनों बदमाश बसेड़ी थाना क्षेत्र के पूंठपुरा गांव के रहने वाले हैं. बदमाश सौरभ, विवेक और अंकित को राधे का पुरा गांव के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े हैं इतने लाख पद, सांसद बेनीवाल के सवाल पर आया जवाब, जानें

    follow google newsfollow whatsapp