जयपुर: लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल किया भागने का प्रयास, जवाबी फायरिंग में लगी गोलियां

विशाल शर्मा

• 06:04 AM • 31 Jan 2023

Jaipur crime news: जयपुर के जी-क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. देर रात आगरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर लेकर आ रही थी. तभी खो नागोरियां के पास पुलिस की गाडी में बैठे तीनों बदमाशों ने पुलिस के हथियार […]

Rajasthantak
follow google news

Jaipur crime news: जयपुर के जी-क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. देर रात आगरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर लेकर आ रही थी. तभी खो नागोरियां के पास पुलिस की गाडी में बैठे तीनों बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर हमला बोल दिया. इसके बाद बदमाशों ने फरार होने का प्रयास किया तो पुलिस ने भागते बदमाशों को पकड़ने के लिए जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों के पैरो में गोली चलाई. जिसमें लॉरेंस गैंग के 3 बदमाशों को पैरों में गोलियां लगी है, जिनका सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें...

बता दें जयपुर के जी-क्लब पर दो दिन पहले फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को सोमवार को आगरा पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया था. इस पर आगरा पुलिस ने जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को बदमाशों के पकड़े जाने की जानकारी देर रात दी है. जिसके बाद जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस बदमाशों को लेकर जयपुर लेकर आ रही थी.

तभी पकड़े गए बदमाश जय प्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार ने जयपुर के पास खोनागोरियां के पास पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैरो पर गोली मारी उन्हें घायल कर दिया. हालांकि घटना में सभी पुलिसकर्मी सकुशल है.

दरअसल जयपुर के जीक्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को व्हाट्सअप पर वॉयस कॉल करके 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसके क्लब पर लॉरेंस गैंग के बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. जिसके बाद आगरा पुलिस ने जैतपुर पास हाईवे पर बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह बीकानेर से जयपुर पहुंचे और वहां पर जी क्लब पर फायरिंग कर आगरा फरार हो गए. बदमाशों ने हथियार अपने किसी भूपेंद्र नाम के दोस्त के यहां छिपाना बताया है. फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भूपेन्द्र को भी 3 इंडियन मेड पिस्टल 6 मैगजीन और 7 कारतूस के साथ पकड़ लिया. बरामद हथियार जी क्लब पर फायरिंग लिए इस्तेमाल किए थे. फिलहाल घायल बदमाशों का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है तो वहीं पूरे अस्पताल परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.

यह भी पढ़ें: सीकर: चर्चित सरपंच हत्याकांड मामले के आरोपी कोर्ट में पेश, कड़ी सुरक्षा में पंजाब जेल से सीकर लाया

    follow google newsfollow whatsapp