राजू ठेहट हत्याकांड: दूसरे दौर की वार्ता सफल, परिजनों की ये मांगे हुई स्वीकार

राजस्थान तक

05 Dec 2022 (अपडेटेड: Dec 5 2022 5:03 AM)

Raju Thehat murder case: सीकर में शनिवार को हुए दिनदहाड़े राजू हत्याकांड के बाद से पीड़ित के परिजन प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. रविवार को देर रात तक प्रशासन के बड़े अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया है. हत्याकांड में निर्दोष मारे गए ताराचंद को लेकर […]

फोटो: राजस्थान तक

फोटो: राजस्थान तक

follow google news

Raju Thehat murder case: सीकर में शनिवार को हुए दिनदहाड़े राजू हत्याकांड के बाद से पीड़ित के परिजन प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. रविवार को देर रात तक प्रशासन के बड़े अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया है. हत्याकांड में निर्दोष मारे गए ताराचंद को लेकर सीकर समेत प्रदेश के लोगों को अंदर काफी आक्रोश था. इस घटना को लेकर विधायक मुकेश भाकर और हनुमान बेनीवाल ने भी नाराजगी जताई. परिवार की मांगे पूरी ने होने तक ये नेता परिजनों के साथ धरने पर नजर आए.

यह भी पढ़ें...

पहले दौर की वार्ता में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो भारी संख्या में आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी. इसके बाद करीब 3 घंटे चली दूसरी दौर की वार्ता में प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद हनुमान बेनीवाल और समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया.

पहले दौर की वार्ता से जब हल नहीं निकला तो आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों ने हॉस्पिटल के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ सड़क जाम करके बैठ गई. पुलिस ने उपद्रव बढ़ता देख आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें वहां से खदेडा. मौके पर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया.

करीब 3 घंटे दूसरे दौर की वार्ता चली, जिसके बाद मांगों पर सहमति बनी. सासंद हनुमान बेनीवाल ने धरने समाप्त करने की घोषणा की. वार्ता में सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, कलेक्टर डॉ. अमित यादव मौजदू रहे. मांगे पूरी होने के बाद परिजन धरना खत्म करने पर सहमत हो गए. आज राजू ठेहट और ताराचंद के शवों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही सीकर के बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे.

इन मांगों पर बनी परिजन और प्रशासन के बीच सहमति

1. एसआईटी गठित तक आईजी और एसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच होगी.
2. मृतक ताराचंद को 5 लाख के मुआवजे के साथ और भी आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.
3. मृतक ताराचंद की बेटी की पूरी शिक्षा राज्य सरकार की ओर से निशुल्क करवाई जाएगी.
4. घटना में घायल कैलाश सैनी का इलाज निशुल्क होगा और 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.
5. राजू ठेहट के परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी.
6, फास्ट ट्रेक से मामले का जल्द निपटारा किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp