बजरी चेकपोस्ट पर आगजनी, कैंपर गाड़ी भी जलाई, सासंद किरोड़ीलाल मीणा सहित 35 पर FIR दर्ज

सुनील जोशी

• 03:41 AM • 31 Dec 2022

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर गुरुवार देर रात बजरी लीज धारक की चेक पोस्ट पर आग लगाने का मामला सामने आया है. मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा समेत 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि गुरुवार देर रात 11 बजे कुछ गाड़ियों में 30 से 35 […]

Rajasthantak
follow google news

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर गुरुवार देर रात बजरी लीज धारक की चेक पोस्ट पर आग लगाने का मामला सामने आया है. मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा समेत 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि गुरुवार देर रात 11 बजे कुछ गाड़ियों में 30 से 35 लोगों ने यहां पहुंचकर गाली-गलौज कर चेक पोस्ट में आग लगा दी. मामला सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर का है.

यह भी पढ़ें...

बजरी लीज धारक के कर्मचारी विजय कुमार द्वारा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सहित उनके 30-35 समर्थकों के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि बीती रात राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ बजरी चेक पोस्ट पर पहुंचे और चेक पोस्ट पर तैनात बजरी लीज धारक के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर चैक पोस्ट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

गौरतलब है कि बीती रात तारनपुर स्थित बजरी चेक पोस्ट पर कुछ लोगों द्वारा छप्परपोश व कैंपर गाड़ी में आग लगा दी गई थी. आग की तेज लपटें देखकर चेक पोस्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान कर्मचारियों ने मलारना डूंगर पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद थाना अधिकारी राजकुमार मीणा, एएसआई रूप सिंह बैरवा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया.

सूचना के बाद सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत, सूरवाल व बौंली थाना पुलिस के साथ बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक भी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पाया. मगर तब तक छप्परपोश व कैंपर गाड़ी आग की भेंट चढ़ कर नष्ट हो चुकी थी. सीओ सिटी राजवीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद आगजनी करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. अब इस मामले में बजरी लीज धारक के कर्मचारी विजय कुमार उर्फ मलिक सारस्वत द्वारा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सहित उनके 30-35 समर्थकों के खिलाफ बजरी चेक पोस्ट पर कर्मचारियों से गाली-गलौज करने एवं आगजनी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. जिसे लेकर मलारना डूंगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Delhi-Mumbai Expressway: पहले चरण का कार्य लगभग पूरा, दिल्ली से दौसा तक लगेंगे 2 घंटे!

    follow google newsfollow whatsapp