मोदी-गहलोत की दोस्ती वाली एक और तस्वीर वायरल, ऐसे ही मामले में पायलट ने लिया था आड़े हाथ

राजस्थान तक

10 May 2023 (अपडेटेड: May 10 2023 8:05 AM)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के नाथद्वारा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मोदी साथ नजर आ रहे हैं. जब मोदी नाथद्वारा पहुंचे तो सीएम गहलोत ने उनका स्वागत किया. गर्मजोशी से मोदी के स्वागत वाली गहलोत की ये तस्वीर जमकर वायरल […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के नाथद्वारा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मोदी साथ नजर आ रहे हैं. जब मोदी नाथद्वारा पहुंचे तो सीएम गहलोत ने उनका स्वागत किया. गर्मजोशी से मोदी के स्वागत वाली गहलोत की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जब नाथद्वारा में मोदी ने भाषण दिया गहलोत को मित्र कहकर ही पुकारा. जबकि गहलोत इसे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चालाबाजी करार दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

गहलोत ने कहा था कि मैं लंबे समय से राजनीति मैं हूं और उनकी चालाकियां समझता हूं. रविवार को जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसे ही कई कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि वो अपने भाषण की शुरुआत तो ‘मेरे मित्र अशोक गहलोत’ के साथ करते हैं और फिर ‘मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे’.

इससे पहले भी दोनों नेताओं की दोस्ती के किस्से ने सुर्खियां बटोरी. जिसे लेकर सचिन पायलट ने भी तंज कसा था. उन्होंने तो गहलोत की तुलना गुलाब नबी आजाद से कर दी थी. दरअसल, जब एक नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम बांसवाड़ा आए थे तो मोदी ने गहलोत की काफी तारीफ की थी. जिसके बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने अशोक गहलोत बिना नाम लिए कहा था कि मानगढ़ धाम के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बयान दिए, जो बढ़ाइयां की. मैं समझता हूं कि यह बड़ा दिलचस्‍प घटनाक्रम है, क्‍योंकि इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने सदन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की बढ़ाई की थी. उसके बाद क्‍या घटनाक्रम पैदा हुआ वो हम सबने देखा है. पायलट का इशारा गुलाब नबी के पार्टी छोड़ने से था.

    follow google newsfollow whatsapp