कांग्रेस नेता की मौत का मुद्दा गरमाया! मृतक के पिता ने बहू के खिलाफ ही किया मुकदमा, अब सड़क पर आई लड़ाई

Pramod Tiwari

09 May 2024 (अपडेटेड: May 9 2024 4:14 PM)

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे धाकड़ की मौत के मामले में हजारों लोगों ने आज 9 मई को प्रदर्शन किया.

Rajasthantak
follow google news

कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की आत्महत्या के मामले का मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक रहे धाकड़ की आत्महत्या के मामले में हजारों लोगों ने आज 9 मई को प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की. जिसे लेकर लोगों ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने 4 अप्रैल की रात को फांसी का फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले भी विवेक ने अपने हाथ की नसें काट ली थी.

 

 

आत्म हत्या मामले में धाकड़ समाज सहित अन्य समाज के लोग भी अब सड़क पर उतर गए हैं. इससे पहले भी विवेक धाकड़ की मौत के मामले में उनकी पत्नी और बेटी ने विवेक धाकड़ के पिता और पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है. जिसका मुकदमा सुभाष नगर थाने में दर्ज है.

ससुर और बहू ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया केस

इसके बाद कन्हैयालाल धाकड़ ने भी बहू और उनकी बहनों को धाकड़ को आत्महत्या का जिम्मेदार बताते हुए केस किया. इधर, अमेरिका में रह रही पूर्व विधायक की बहन दीप शिखा ने आरोप लगाया कि मेरे भाई की 4 अप्रैल को मौत हो गई. एक महीना बीत जाने के बाद भी इस मामले की जांच नहीं हुई है. हम चाहते की पुलिस आत्महत्या के मामले में मजबूर करने के लिए विवेक की पत्नी पद्मिनी धाकड़ और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करें.

विवेक धाकड़ की पत्नी पर भड़के लोग!

वहीं, प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के लोगों का कहना है कि यह लड़ाई घर की होती तो घर में ही रहती. लेकिन जिस तरह विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी ने इस लड़ाई को सड़क पर लाया है, इसीलिए धाकड़ समाज के लोग आए हैं. क्योंकि पद्मिनी ने हमारे को वह धाकड़ समाज को चैलेंज किया था.

    follow google newsfollow whatsapp