Khinwsar Assembly Seat Result 2023: खींवसर का रिजल्ट घोषित, जानिए बेनीवाल जीते या हारे?

राजस्थान तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 10:42 AM)

Khinwsar Assembly Seat Result 2023: खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल चुनाव जीत गए हैं जिसके बाद आरएलपी समर्थकों में खुशी की लहर है.

Khinwsar Assembly Seat Result 2023: जानिए खींवसर में हनुमान बेनीवाल का क्या हुआ?

Khinwsar Assembly Seat Result 2023: जानिए खींवसर में हनुमान बेनीवाल का क्या हुआ?

follow google news

Khinwsar Assembly Seat Result 2023: नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर सबकी नजर थी. यहां से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा और कांग्रेस के तेजपाल मिर्धा मैदान में हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हनुमान बेनीवाल ने ही जीत दर्ज की थी. इस सीट का चुनावी परिणाम आ गया है. हनुमान बेनीवाल फिर से चुनाव जीत गए हैं.

यह भी पढ़ें...

खींवसर सीट से पिछली बार हनुमान बेनीवाल जीते थे. इस बार भी वह कड़े मुकाबले में जीत गए हैं. बीच-बीच में वह अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के रेवत राम डांगा से पीछे दिखाई दिए लेकिन अंतिम रूप से वह चुनाव जीत गए. इस खबर के बाद आरएलपी समर्थकों में खुशी की लहर है.

2018 में ऐसा रहा चुनाव परिणाम

2018 के चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के सवाई सिंह चौधरी को 16948 वोटों से शिकस्त दी थी. हनुमान बेनीवाल को 83096 और सवाई सिंह को 66148 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के रामचंद्र उत्ता 26809 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

    follow google newsfollow whatsapp