गहलोत के खिलाफ जंग का ऐलान! पायलट को मिला किरोड़ीलाल मीणा का साथ

राजस्थान तक

• 05:29 AM • 10 May 2023

Rajasthan News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पदयात्रा के ऐलान के बाद उन्हें बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का भी साथ मिल गया हैं. उन्होंने पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि मेरी सद्भवना उनके साथ है. साथ राजस्थान सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग भी की. बीजेपी सांसद ने कहा […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पदयात्रा के ऐलान के बाद उन्हें बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का भी साथ मिल गया हैं. उन्होंने पायलट का समर्थन करते हुए कहा कि मेरी सद्भवना उनके साथ है. साथ राजस्थान सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग भी की. बीजेपी सांसद ने कहा कि पायलट उन्हीं मुद्दों को लेकर निकल पड़े हैं, जिनका मैं बहुत समय से समाधान करवाना चाह रहा हूं, मेरी सद्भावना उनके साथ है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि चूंकि मामला बड़ी मछलियों तक जाता है और वो मछलियां सत्ता के तालाब में तैर रही है. वहीं, एसओजी-एसीबी दबाव में काम कर रही है. इसलिए उनसे कोई न्याय की अपेक्षा करना व्यर्थ है.

मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार मांगों पर गौर नहीं कर पा रही है. ऐसे में मुझे प्रसन्नता होगी कि इसकी जांच CBI को दी जाए, जिससे पूरे मामले में युवाओं को न्याय मिले और उनका भविष्य सुरक्षित हो. गौरतलब है कि पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 11 मई को अजमेर से जनसंघर्ष पदयात्रा निकालेंगे. यह यात्रा अजमेर से शुरू होकर जयपुर तक जाएगी. इसके जरिए वह पेपर लीक, करप्शन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे. पायलट ने कहा कि 125 किमी. लंबी इस यात्रा में करीब 5 दिन का समय लगेगा.

    follow google newsfollow whatsapp