कोटा में वोटिंग से पहले बढ़ा बवाल! कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा- 'मुझे गोली मार दो...'

राजस्थान तक

24 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 24 2024 7:48 PM)

कोटा में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने ओम बिरला पर बड़े आरोप लगाए हैं.

follow google news

लोकसभा चुनाव के लिए कोटा में वोटिंग से पहले सियासी बवाल बढ़ गया है. कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (prahlad gunjal) ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ पर बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला (om birla) का एजेंट होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "मैं पिछले 15 दिन से बोल रहा हूं. यहां का आईजी ओम बिरला का एजेंट बना हुआ है. 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म कर देंगे क्या? आईजी, मुझे गोली मार दो. आप लोकतंत्र का खून करना चाहते हो."

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि पिछली देर रात गुंजल इस मामले को लेकर एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए थे. जैसे ही मालूम हुआ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. कोटा एसपी अमृता दुहन और एएसपी दिलीप सैनी के आश्वासन के बाद आखिरकार वह मान गए और 3 बजे धरना खत्म किया.

फिर चुनाव ही क्यों करवा रहे हो: गुंजल

कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा- "चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था शिकायत के बाद कुछ नहीं कर रही है. मुझे तकलीफ है कि जब संस्थाएं ही पंगु हो जाएगी तो देश का क्या होगा. फिर चुनाव ही क्यों करवा रहे हो."

 

    follow google newsfollow whatsapp