Video: Barmer के इस बूथ पर री-पोलिंग, मतदाताओं ने विकास की पोल खोल बता दी सच्चाई

Dinesh Bohra

08 May 2024 (अपडेटेड: May 8 2024 6:46 PM)

राजस्थान में पुनर्मतदान वाले बूथ पर कैलाश (Kailash Chaudhary), बेनीवाल (ummedaram beniwal) या रविंद्र भाटी (ravindra bhati), कौन है वोटर्स की पहली पसंद ? मतदाताओं ने नेताओं पर जमकर निकाली भड़ास, कह दिया ये सब.

follow google news

राजस्थान के लोकसभा चुनाव (Rajasthan lok sabha election 2024) में सबसे चर्चित और हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (Barmer Jaisalmer lok sabha seat) के एक बूथ पर आज 08 मई को पुनर्मतदान हो रहा है. चौहटन विधानसभा सभा के मतदान केंद्र संख्या 50 (दूधवा खुर्द) गांव में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. यहां सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया और महिला -पुरुषों समेत युवाओं की लंबी कतारें नजर आईं. शाम 5 बजे तक  यहां करीब 67.07% मतदान हुआ. कुल 1294 वोटर्स में से 868 ने 5 बजे तक मतदान किया है. 

यह भी पढ़ें...

आज तक की टीम दुधवा खुर्द गांव में मतदान केंद्र पहुंची. जहां प्रशासन के लवाजमे के साथ भारी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नजर आए. वहीं बाड़मेर की भीषण गर्मी को देखते हुए यहां छाया-पानी का भी विशेष प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया था.

आजतक से बातचीत करते हुए दुधवा खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की बड़ी किल्लत है. मोदी सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने की बात करती है, लेकिन गांव में पानी नहीं पहुंचा है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में कोई अस्पताल भी नहीं है. सामान्य इंजेक्शन भी लगाना हो तो 20 किलोमीटर चौहटन या 35 किलोमीटर दूर बाड़मेर जिला मुख्यालय के अस्पताल जाना पड़ता है. इसके अलावा भी शिक्षा, सड़क, बिजली को लेकर भी गांव में समस्याओं का अंबार है. पहले जितने भी नेता आए, कोई काम नहीं हुआ. अब हमें रविंद्र भाटी (ravindra bhati) से उम्मीदें हैं.

आपको बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का यह वही मतदान केंद्र हैं जहां फर्जी मतदान के चलते निर्वाचन आयोग ने 8 मई को  पुनर्मतदान का निर्णय लिया था. दूसरे चरण के मतदान के तहत इस बूथ पर 26 अप्रैल को 86.55% वोटिंग हुई है. यहां कुल 1294 वोटर्स में से 1120 वोटर्स ने अपने मतदान का उपयोग किया था.

    follow google newsfollow whatsapp