पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृजभूषण शरण के खिलाफ एक्शन का बताया ये फार्मूला, जानें

राजस्थान तक

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 12:29 PM)

Satyapal Malik’s statement on Rajasthan elections: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक ने बृजभूषण शरण के खिलाफ एक्शन और राजस्थान चुनाव का एक कनेक्शन बताया है. सोनीपत में आयोजित एक महापंचायत में बोलते हुए राजस्थान में बीजेपी को हराने की अपील की है. उनका दावा है कि यदि बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसका असर […]

Rajasthantak
follow google news

Satyapal Malik’s statement on Rajasthan elections: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक ने बृजभूषण शरण के खिलाफ एक्शन और राजस्थान चुनाव का एक कनेक्शन बताया है. सोनीपत में आयोजित एक महापंचायत में बोलते हुए राजस्थान में बीजेपी को हराने की अपील की है. उनका दावा है कि यदि बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. फिर बीजेपी बृजभूषण शरण को खुद ही हटा देगी. 4 जून का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

सोनीपत के मुंडलाना गांव में हलवानों के समर्थन में सर्व जातियां महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में गुरनाम सिंह, आरएलडी नेता जयंत चौधरी और पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक ने शिरकत की थी.

इस महापंचायत में सत्यपाल मलिक ने कहा- जो हमारी महिला पहलवान हैं, इनके साथ जो हुआ वह आपने देखा होगा. जिस जिस तरह जंतर-मंतर पर हमारी बेटियों को घसीटा गया उसको देखकर खून खौलता था. जो भी सरकार बृजभूषण शरण का समर्थन करेगी उसको 2024 में सत्ता से दूर कर देंगे. अगर राजस्थान में बीजेपी चुनाव हार गई तो इसको बीजेपी के लोग ही हटा देंगे. यह वहां हार जाएंगे. मैं पहलवान भाइयों को भी कहना चाहूंगा कि यह राजस्थान में जा सकें तो वहां की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार खड़ी है.

ये पहली बार नहीं है जब सत्यपाल मलिक ने ऐसा कहा है. इससे पहले यूपी तक से लाइव बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा, “पहलवान लोग मुझसे कोई सलाह नहीं मांग रहे. मेरी मानें तो यह कुछ नहीं करें, मैं राजस्थान में इनकी इतनी शानदार मीटिंग फिक्स करवा सकता हूं. केवल 4 मीटिंग के बाद सरकार घूम जाएगी. क्योंकि उस राज्य में चुनाव है.

मलिक ने कहा कि उस राज्य में प्रधानमंत्री जिला लेवल की मीटिंग करने गए हैं. वहां अगर ये घुस गईं और वहां लोग रिएक्ट कर गए तो सरकार भागी-भागी इनके घर आएगी. खाप पंचायत से सरकार को नुकसान होगा. पहलवानों के सपोर्ट में होने वाली खाप पंचायत सरकार पर भारी पड़ेगी. साथ ही मलिक ने राजस्थान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पूर्व राज्यपाल ने बता दिया बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई का फॉर्मूला, ‘राजस्थान से ही निकलेगा रास्ता’

    follow google newsfollow whatsapp