10 मई को नाथद्वारा आएंगे PM Modi, जानें क्या रहेगा उनका पूरा शेड्यूल
PM Modi Rajasthan Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा आएंगे. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी के इस दौरे का पूरा शेड्यूल भी बताया है. सीपी जोशी शनिवार को राजसमंद […]
ADVERTISEMENT
PM Modi Rajasthan Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा आएंगे. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी के इस दौरे का पूरा शेड्यूल भी बताया है.
सीपी जोशी शनिवार को राजसमंद बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इसके बाद सीपी जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से विस्तार से संवाद किया और पीएम मोदी की रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की बात कही.
ये रहेगा पीएम मोदी के दौरे का शेड्यूल
सीपी जोशी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान की धरा पर आने का कार्यक्रम बन रहा है. वह सबसे पहले नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इसके बाद नाथद्वारा के दामोदरलाल स्टेडियम में रेलवे, हाईवे, मेडिकल और कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करते हुए जनता को सौगात देंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि नाथद्वारा के बाद पीएम मोदी आबूरोड के लिए रवाना होंगे जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां पीएम मोदी का आबूरोड पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में जाने का भी कार्यक्रम है.
ADVERTISEMENT
रेलवे लाइन का करेंगे शुभारंभ
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि राजस्थान की जनता और इस क्षेत्र के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं कि आजादी के इतने वर्षों बाद यहां पर रेलवे लाइन को गति मिलने का काम शुरू होगा. कई वर्षों से मावली से मारवाड़ जुड़े यह सपना था. अब पीएम मोदी इस रेलवे लाइन का शिलान्यास कर मावली से मारवाड़ को जोड़ने की शुरुआत करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT