लाइव

Rajasthan News Live: राजेंद्र राठौड़ का सामने आया ये वीडियो, राहुल कस्वां ने कसा तंज

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 7 अप्रैल, रविवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:30 PM • 07 Apr 2024

    Bundi: हॉस्पिटल में आत्मा लेने पहुंच गए परिजन!

    बूंदी के इस हॉस्पिटल में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मरीज और वहां मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि डॉक्टर भी हैरान रह गए. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला.

  • 06:22 PM • 07 Apr 2024

    राजेंद्र राठौड़ का सामने आया ये वीडियो, राहुल कस्वां ने कसा तंज

    राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है. बीजेपी की ओर से चुनाव की प्रचार संभाल रहे राजेंद्र राठौड़ और राहुल कस्वां अब खुलकर आमने-सामने भी हो गए हैं. राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर बड़ा हमला बोला है. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला.

  • 04:34 PM • 07 Apr 2024

    ज्योति मिर्धा ने लोकसभा चुनाव में कर दी बड़ी गलती! नागौर के इस क्षेत्र को बता दिया तालीबानी

    नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीतें 5 अप्रैल को उन्होंने नागौर के एक इलाके को तालिबान से जोड़ दिया. यहां क्लिक कर पढ़िए उनका पूरा बयान.

  • 03:42 PM • 07 Apr 2024

    Dausa: चाहे मोदी आए या अमित शाह, अबकी बार बीजेपी से ज्यादा सीट जीतेंगे- मुरारीलाल मीणा

    दौसा से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ने आज चुनावी प्रचार के दौरान राजस्थान तक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि दौसा में चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए या फिर योगी आए या फिर अमित शाह. दौसा शुरू से ही कांग्रेस को वोट कर रही है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी दौसा आएंगे और बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे कहा कि हम अबकी बार बीजेपी से ज्यादा सीट जीतेंगे.
     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:15 PM • 07 Apr 2024

    भाटी और बेनीवाल को रोकने के लिए बाबा बागेश्वर को उतारेगी BJP!

    राजस्थान की बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर अपनी नामांकन रैली में निर्दलीय रविंद्रसिंह भाटी ने इतनी भीड़ जुटाई कि देशभर में इस युवा विधायक की चर्चा होने लगी. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन रैली में ने भी बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाटी लगातार बीजेपी के मूल वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते हैं. लिहाजा अब भाटी को रोकने के लिए बाबा बागेश्वर धाम (धीरेंद्र शास्त्री) से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही योगी आदित्यनाथ से लेकर स्मृति ईरानी को भी बीजेपी बाड़मेर -जैसलमेर में प्रचार के लिए उतरने की तैयारी में है. इनपुट- दिनेश बोहरा

  • 10:33 AM • 07 Apr 2024

    Lok Sabha Election: योगी-राजनाथ की राजस्थान में ताबड़तोड़ सभाएं.

    Lok Sabha Election: योगी-राजनाथ की राजस्थान में ताबड़तोड़ सभाएं. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में 3 संभाएं करेंगे. पहली सभा सुबह 11 बजे भरतपुर के हलैना में होगी. दूसरी सभा 1 बजे लालसोट में और तीसरी सभा दोपहर करीब 2:30 बजे सीकर के रींगस में होगी. 

  • ADVERTISEMENT

  • 10:14 AM • 07 Apr 2024

    Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का छलका दर्द

    Lok Sabha Election: राजस्थान के जोधपुर में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बेहद आहत हैं. जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा लगातार केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं, जिससे शेखावत काफी व्यथित दिख रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 10:13 AM • 07 Apr 2024

    Rajasthan News Live: रविंद्र सिंह भाटी को रोकने की तैयारी!

    Rajasthan News Live:पश्चिमी राजस्थान की चर्चित बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां से चुनाव के लिए नामांकन कर चुके निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाटी के खिलाफ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मांग भी है कि भाटी का नामांकन रद्द भी किया जाए. जिसके बाद अब गेंद निर्वाचन आयोग के पाले में हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT