लाइव

Rajasthan News Live: कांग्रेस ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, सीकर में गठबंधन के लिए छोड़ी सीट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 21 मार्च, गुरुवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

 

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:23 PM • 21 Mar 2024

    प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी को हरा चुके हैं दुष्यंत सिंह

    lok sabha election 2024: कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह (dushyant singh) झालावाड़ लोकसभा सीट (jhalawar lok sabha seat) पर 2014 में 2 लाख 81 हजार वोटों से हराया था. वहीं प्रमोद जैन की पत्नी उर्मिला जैन को दुष्यंत सिंह ने 2009 में हराया था. 

  • 10:21 PM • 21 Mar 2024

    झालावाड़ में दुष्यंत सिंह का मुकाबला इस कांग्रेस लीडर की पत्नी से होगा

    Jhalawar lok sabha seat: झालावाड़ लोकसभा सीट (lok sabha election 2024) से वसुंधरा राजे के बेटे (vasundhra raje) बीजेपी के दुष्यंत सिंह (dushyant singh) के सामने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया (ramod jain bhaya) की पत्नी उर्मिला जैन भाया (Urmila jain) को मिला टिकट. 

  • 09:46 PM • 21 Mar 2024

    राजस्थान में कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों घोषणा की, सीकर में गठबंधन के लिए छोड़ी सीट

    लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के लिए कांग्रेस की सूची जारी 

    श्रीगंगानगर - कुलदीप इन्दौरा

    पाली -संगीता बेनीवाल

    सीकर - लेफ्ट से गठबंधन 

    जयपुर - सुनील शर्मा 

    बारा - उर्मिला जैन

  • 05:35 PM • 21 Mar 2024

    lok sabha election 2024 का टिकट नहीं मिलने पर छलका राजेंद्र राठौड़ का दर्द?

    भरतपुर में पत्रकारों से रूबरू हो रहे बीजेपी लीडर राजेंद्र राठौड़ ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर खुद को पराजित व्यक्ति कह दिया. वे यही नहीं रूके. राहुल कस्वां को लेकर भी वे हमलावर हुए. यहां क्लिक करके पढ़ें राजेंद्र राठौड़ ने टिकट नहीं मिलने और राहुल कस्वां को लेकर क्या कहा?

  • ADVERTISEMENT

  • 04:42 PM • 21 Mar 2024

    वसुंधरा राजे के खास प्रहलाद गुंजल ने ज्वॉइन किया कांग्रेस, तो क्या बिड़ला को देंगे चुनौती?

    वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के खास कहे जाने वाले प्रहलाद गुंजल (prahlad gunjal jone congress) ने तमाम कयासों के बीच कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. गुंजल टिकट कटने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने कहा कि 40 साल की तपस्या का फल नहीं मिला. अधर चर्चा ये है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट (kota bundi loksabha seat) से लड़ा सकती है. इसी सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला चुनाव (lok sabh election 2024) लड़ रहे हैं. ऐसे में ये कयास तेज हो गए हैं कि गुंजल ओम बिड़ला को चुनौती देने उतरेंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

  • 04:13 PM • 21 Mar 2024

    Sachin Pilot: पायलट के गढ़ में किरोड़ीलाल मीणा करेंगे बड़ा खेल?

    पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ दौसा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. जबकि इस क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री और दौसा के कद्दावर नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पायलट के लिए बड़ी चुनौती है. यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर. 

  • ADVERTISEMENT

  • 01:26 PM • 21 Mar 2024

    प्रहलाद गुंजल ने ज्वॉइन की कांग्रेस

    बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है. माना जा रहा गुंजल को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उम्मीदवार बनाया जाएगा.

  • 01:16 PM • 21 Mar 2024

    गुर्जर समाज ने भी दी आंदोलन की चेतावनी

    भरतपुर-धौलपुर में जाट समाज ने बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बना दी है. वहीं, बीजेपी सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

  • 12:41 PM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान का चुनाव प्रभारी बदला

  • 12:34 PM • 21 Mar 2024

    मंत्री संजय शर्मा ने नरेगा मजदूरों के साथ खाया खाना

    मंत्री संजय शर्मा ने नरेगा मजूदरों के साथ खाना. तभी महिलाओं ने उनसे बातचीत के दौरान अधिकारियों की शिकायत भी की. यहां क्लिक कर जानें पूरा मामला
     

  • 12:30 PM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान का प्रभारी बदला

    Rajasthan News Live: बीजेपी ने लोकसभा चुनावो के लिए तीन राज्यो के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियो की नियुक्ति की. राजस्थान के चुनाव प्रभारी डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे, हरियाणा के प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया. आंध्रप्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह को बनाया गया है.

  • 10:05 AM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सादगी, ठेले से खरीदे अंगूर और केले, UPI से की पेमेंट

    Rajasthan News Live: झुंझुनूं में सीएम ने रुकवाया अपना काफिला, सीएम ठेले से खरीदे अंगूर और केले, ..और एक ठेले पर पीया गन्ने का जूस भी इन सभी का सीएम ने किया UPI पेमेंट भी

  • 09:05 AM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: दोपहर 12:30 बजे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में होंगे शामिल पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल

    Rajasthan News Live: हाड़ौती की राजनीति में आज बड़ा टर्निंग प्वाइंट, भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल आज करेंगे कांग्रेस ज्वॉइन. माना जा रहा गुंजल को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बनाया जाएगा कांग्रेस उम्मीदवार. बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल आज 12:30 बजे जयपुर में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में होंगे शामिल. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने फोन पर दी जानकारी.

  • 09:02 AM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: रद्द हो सकती है एसआई भर्ती-2021

    Rajasthan News Live: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पर बादल मंडराने लगे हैं. पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी की टीम रोज नए खुलासे कर रही है. एसओजी अब इस पूरी भर्ती को रद्द करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव दे सकती है. अब तक जांच में जयपुर-किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे 55 एसआई रडार पर आ चुके हैं. 

  • 09:01 AM • 21 Mar 2024

    Rajasthan News Live: बिजली दफ्तरों में अब कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट

    Rajasthan News Live: प्रदेश के बिजली दफ्तरों में अब कर्मचारियों के लिए जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन लग गया है. राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सचिव (प्रशासन) आनंदी लाल वैष्णव की ओर से बुधवार को इस संबंध में एक लेटर जारी किया गया है.जिसमे कहा गया है कि कैजुअल ड्रेस और चप्पल में ऑफिस आना प्रोटोकॉल के खिलाफ है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT