भाजपा की ‘जन आक्रोश यात्रा’ पर बरसे पत्थर, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
Jan Aakrosh Yatra: जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के गोमट गांव में मंगलवार देर रात भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में शामिल वाहनों पर गांवों के बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी. घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ हैं, इस घटना मे हालांकि किसी के चोट नहीं आई लेकिन कई गाड़ियों के शीशे टूटे […]
ADVERTISEMENT
Jan Aakrosh Yatra: जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के गोमट गांव में मंगलवार देर रात भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में शामिल वाहनों पर गांवों के बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी. घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ हैं, इस घटना मे हालांकि किसी के चोट नहीं आई लेकिन कई गाड़ियों के शीशे टूटे और नुकसान हुआ है. इस घटना पर भाजपा नेताओं ने देर रात्रि को पुलिस थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेता मदन सिंह राजमथाई ने चार नामजद आरोपियों के साथ 80 से 100 अज्ञात भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई दिग्गजों ने गोमट गांव भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में शामिल वाहनों पर पत्थरबाजी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
यात्रा में शामिल सांकड़ा प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा नेता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि वे कई भाजपा नेताओं सहित गोमट गांव में सभा करके वापस पोकरण की तरफ आ रहे थे. तभी गोमट गांव में भाजपा नेताओं के वाहनों पर असामाजिक तत्वों ने रात्रि का फायदा उठाकर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देकर उन पर हमले किए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हुए. कार्यकर्ताओं ने तेज गति से गाड़ियों को भगाकर अपनी जान बचाई. बाद में आरोपी ने पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेताओं ने घटना की पोकरण एसएचओ को तत्काल जानकारी देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रमुख प्रतापसिंह, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, यात्रा संयोजक मदनसिंह, आईदानसिंह भाटी के नेतृत्व में थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे. इस घटना के बाद माहौल गरमा गया.
ADVERTISEMENT
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीदार रणछोड़ दास भी पुलिस थाने पहुचे व भाजपा नेताओं से समझाइस की. करीब रात बारह बजे तक पुलिस थाने के आगे भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा. असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व तुरंत गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. साथ ही भाजपा नेताओं ने 24 घंटे के भीरत गिरफ्तारी नही होने पर उग्र आंदोलन व पोकरण बंद की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT
पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान भगवतसिंह तंवर ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए का विरोध किया..भाजपा नेता मदनसिंह द्वारा पोकरण पुलिस थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज एफआईआर में बंदूके लहराते हुए यात्रा में शामिल वाहनों पर पत्थराबजी करने सहित अन्य कई आरोप लगाए हैं.
इसके बाद पुलिस सीओ अमरजीत चावला, एसएचओ चुन्नीलाल बिश्नोई, रामदेवरा एसएचओ दलपतसिंह चैधरी, फलसूंड़ एसएचओ भंवरलाल बिश्नोई के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा भाजपा नेताओं से समझाईश करते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 48,000 पदों पर होगी REET परीक्षा, विज्ञप्ति जारी, देखें परीक्षा शेड्यूल
वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं व शांतिपूर्ण बनी हुई है. इस मामले में घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की सफलता से घबराकर कांग्रेस सरकार की ऐसा कर रही है. उन्होंने जिलाध्यक्ष से घटना की जानकारी लेकर जोधपुर आईजी. रेंज से इस संबंध में बात की हैं औ
ADVERTISEMENT