Bhartpur: हरियाणा के भिवानी में लोहारू थाना इलाके के गांव बारवास के पास एक बोलेरो सहित दो लोगों के जलने का मामला सामने आया है. जली हुई जीप में 2 शवों के कंकाल मिले हैं. हरियाणा पुलिस ने इन कंकालों की पहचान भरतपुर निवासी 2 लोगों के रूप में की है, जिसकी जांच भरतपुर पुलिस कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मरने वाले दोनों लोग भरतपुर के किस गांव के हैं. वहीं घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
दरअसल भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने गोपालगढ़ थाने में 15 फ़रवरी को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे चचेरे भाई जुनैद और नासिर किसी काम से गए थे. लेकिन किसी अनजान व्यक्ति का फोन मेरे पास आया और उसने बताया कि इस नंबर की बोलेरो गाड़ी में 2 लोग बैठे हुए थे. जिनको हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल में जबरदस्ती लेकर गए हैं, उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उक्त पांच लोग बजरंग दल के हैं, जिन्होंने मेरे दो चचेरे भाइयों का बोलेरो गाड़ी सहित अपहरण कर लिया. इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. HR-28_E-7763 उस बोलेरो जीप का नंबर है जिसमें दोनों शव जले हुए मिले हैं.
वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद वह हरियाणा से इस तरह की घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालगढ़ थाना प्रभारी राम नरेश मीणा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि उसके दो चचेरे भाई और बोलेरो का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. हरियाणा से भी सूचना आई है कि एक बोलेरो जीप जली मिली है जिसमें कुछ कंकाल मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है मगर यह अफवाह फैली हुई है कि कहीं ना कहीं यह गौ तस्करी यह मामला जुड़ा हुआ हो सकता है. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव गोपालगढ़ थाने के गांव पीरुका पहुंचे हैं. जहाँ से बताया गया है की उन दोनों भाइयों का अपहरण कर हरियाणा ले जाया गया था. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआइना किया है और जांच कर रहे हैं.
मृतक के भाई ने कहा- जांच हो
मृतकों के भाई खालिद ने बताया कि हमारे गांव के पास पीरूका गांव स्थित है. जहां से 5 लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. फिरोजपुर झिरका में ले जाकर गाड़ी के साथ उन को जिंदा जला दिया. बेरहमी से उनकी हत्या की गई. उनको गाड़ी में जिंदा जलाया गया. हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. एक पुलिसकर्मी का फोन आया था कि जीप सहित 2 लोग जिंदा जल गए हैं.
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का बयान
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गोपालगढ़ थाने में इलाके के गांव के एक व्यक्ति ने दो लोगों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके फोन बंद आ रहे थे और आसपास के इलाके में उनको तलाश किया गया. यह जानकारी में आया था कि उन दोनों लोगों अपहरण किया गया. आज उन लोगों की गाड़ी भिवानी जिले में जली हुई हालत में मिली है. उसमें दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिले हैं. गाड़ी में जो लोग जलकर मरे हैं यह वहीं लोग हैं जिनका अपहरण किया गया है, इसकी जांच के लिए मृतकों के परिजनों को लेकर पुलिस टीम मौके पर गई है. जो जले हुए शव हैं उनकी फॉरेंसिक लैब से जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी. जिन लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है, उनको पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जो संदिग्ध है वह सभी हरियाणा के रहने वाले हैं. उनको पूछताछ के लिए लेकर आएंगे. यह घटना क्यों घटित हुई है. इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन पूछताछ के बाद है पूरा मामला सामने आएगा.