भीलवाड़ा: डंपर की टक्कर से कार सवार 5 युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहन फूंके

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bhilwara accident news: भीलवाड़ा में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 148 D पर धौड़ और नाथूण गांव के बीच डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर स्थिति को काबू में लिया, लेकिन लोग शवों को रख धरने पर बैठ गए. दुर्घटना में सरसियां गांव के रमेश और धीरज, नाथूण गांव के लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अशोक और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा रेफर किया.

जहाजपुर उपखंड में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए. वहीं गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे 148D पर दुर्घटना स्थल के आसपास रुकी हुई पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर फिर पथराव किया. वहीं जानकारी मिलते ही एसडीएम दामोदर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें भीलवाड़ा के लिए रेफर करवाया. घटनास्थल पर मामला बिगड़ते देख विधायक गोपीचंद मीणा, उपखंड अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक दो मृतकों के शव अभी तक घटनास्थल पर ही रखे हुए हैं. ग्रामीण पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर नहीं जाने दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जेठ-जेठानी समेत कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT