भीलवाड़ा: पीएम मोदी के देवनारायण मंदिर दौरे की तैयारियां शुरू, चुनावी साल में बीजेपी के लिए खास है यात्रा

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bhilwara news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीलवाड़ा में 28 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक तैयारियां जोरों पर है. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की 1111वीं जन्म जयंती पर उनके जन्म स्थान मालासेरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है. जिसमें पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण के दर्शन के साथ-साथ वहां आयोजित होने वाली सभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल की तर्ज पर मालासेरी में भगवान देवनारायण कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं. क्योंकि राजस्थान में यह विधानसभा का चुनावी साल है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट के कारण राजस्थान का गुर्जर वोटर कांग्रेस के साथ चला गया था. अब इन्हीं नाराज गुर्जर वोटरों को भाजपा के पक्ष करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की यह धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक यात्रा भी होगी.

पीएम मोदी की सभा में अधिकाधिक लोगों को लाने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गुरुवार को दूसरी बार भीलवाड़ा पहुंचे. मेघवाल के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भीलवाड़ा और मालासेरी में भाजपा नेताओं की मैराथन बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का खाका तैयार करेंगे. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का भी गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर के कार्यक्रम के मध्य नजर अब चंद्रशेखर का 24 जनवरी को भीलवाड़ा और मालासेरी आने का कार्यक्रम है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित मालासेरी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को मालासेरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश दिए. जिला कलेक्टर मोदी ने मालासेरी डूंगरी पहुंचकर हेलीपैड और जनसभा की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ-साथ सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा. इनके साथ गंगापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक उपखंड अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साथ थे. कलेक्टर मोदी ने मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन कर मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल और मंदिर ट्रस्ट के मेंबरों से भी पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की.

यह भी पढ़ें: सर्दी और पाले से बर्बाद फसलों को लेकर पायलट ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT