अपना राजस्थान मुख्य खबरें

अजमेर: रिश्वत मामले में आरोपी पूर्व ASP दिव्या मित्तल के खिलाफ 11500 पन्नों का चालान हुआ पेश

तस्वीर: चंद्रशेखर शर्मा, राजस्थान तक.

Jaipur News: एसीबी की टीम ने शुक्रवार को दिव्या मित्तल के खिलाफ साढ़े 11 हजार पन्नों का चालान पेश किया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दवा निर्माता से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने की आरोपी एसओजी की पूर्व एसपी दिव्या मित्तल को अनुसंधान के दौरान प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए गुरुवार को 11500 पन्नों का चालान पेश किया है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में फरार बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित की एसीबी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

एसीबी कोर्ट ने फरार सुमित के खिलाफ वारंट जारी किया है. एसीबी के वकील सत्यनारायण चितारा ने बताया कि जयपुर एसीबी के डीएसपी मांगीलाल चौधरी ने अदालत में 11500 पन्नों का चालान पेश किया है. दिव्या मित्तल के वकील प्रीतम सिंह सोनी के अनुसार एसीबी की ओर से पेश आरोप पत्र शुक्रवार को जांच करने के बाद अदालत से उन्हें प्राप्त होगा. 

एसीबी को किसी भी कार्रवाई के 60 दिनों की अवधि में चालान पेश करना होता है. दिव्या मित्तल के मामले में एसीबी ने अपना पूरा 60 दिनों का समय लेते हुए अंतिम दिन चालान पेश किया है.

यह है मामला
4 जनवरी 2023 को आगरा निवासी दवा निर्माता विकास अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक एसीबी को शिकायत दी थी कि उनके हरिद्वार स्थित कारखाना के संबंध में तीन मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली थी. जिसपर एसपी दिव्या मित्तल ने उसे कंप्यूटर के दोनों सॉफ्टवेयर व टेली मांगी थी. दिव्या मित्तल ने उसका नाम हटाने के एवज में 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. उन्होंने फार्मा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में पुलिसकर्मी सुमित कुमार के माध्यम से यह घूस की डिमांड की थी. इस मामले में जयपुर एसीबी की टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को एसओजी की एडिशनल एसपी अजमेर को अजमेर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था साथ ही उनका लैपटॉप व अन्य दस्तावेज जप्त किए थे.

यह भी पढ़े: चुनावी साल में वीडियो गेम हीरो ‘मारियो’ के अवतार में आए गहलोत, इस बात पर चढ़ा सियासी पारा

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी