गहलोत बोले- सतीश पूनिया में दम नहीं, चिरंजीवी योजना और भर्तियों को लेकर कर दिया ये ऐलान, जानें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Budget Session 2023: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब पेश किया. कटारिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर के बाद कटारियाजी असम के गर्वनर बने. इसके बाद सदन में बजट उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी सरकार पर भी हमला बोला.

गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर बात करते हुए कहा कि यह मानवीय दृष्टिकोण का सवाल है. अडाणी साहब का शेयर देखते ही देखते ही नीचे आ गया. आपकी राज्य सरकार ने कोयला ब्लॉक दिया. आप हमें बोल रहे हैं कि हमने जमीन दे दी. 

गहलोत ने इस दौरान नई घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में 1 लाख नई भर्तियां की जाएगी. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में पैकेज की सीमा तक सभी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे. यंग इंटर्न्स प्रोग्राम के तहत 250 युवाओं को अतिरिक्त इंटर्नशिप दी जाएगी. सरकारी कॉलेज में ओपन जिम और 14 नए सरकारी कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ईआरसीपी पर राज्य सरकार की ओर से 13,500 करोड़ रुपए दिए. राजकीय महात्मा गांधी स्कूल और स्वामी विवेकानंद स्कूल में टीचर्स को इंग्लिश स्पीकिंग की ट्रैनिंग दी जाएगी. राज्य के 358 शैक्षणिक ब्लॉक मुख्यालयों पर स्कूल-कॉलेज में 20 करोड़ रुपए की लागत से इंग्लिश लैब्स स्थापित की जाएगी. जिसमं 50 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. 4 हजार सीनियर सैकंडरी स्कूल में 256 करोड़ रूपए की लागत से कंप्यूटर लैब स्थापित की जाएगी.

सीएम ने सैनिक के पराक्रम वाले बयान मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये किस तरह का कमेंट था? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है. एक तरफ तो टीम इंडिया की बात करती है. यहां कौनसी टीम इंडिया तैयार हो रही है, यह समझ से परे है. गौरतलब है कि 12 फरवरी को दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा हमारे देश के सैनिकों का पराक्रम कम करके आंका. जिसके चलते कभी भी बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में फिर मचा घमासान! Pilot ने पूछा सवाल- राजस्थान पर फैसला कब होगा? देखें Video

ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार ने नए इनकम टैक्स स्लैब से भी किया भ्रमित
गहलोत ने सदन में कहा कि पूनियाजी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन उनमें कोई दम नहीं है. मैं जानता हूं कि आपके पद की क्या गरिमा है. आपकी बात पीएम नहीं सुनते है क्या, लेकिन आपने बात की ही नहीं. आप दोषी है, आपकी पार्टी दोषी है. ईआरसीपी पर बोलते हुए कहा कि इतनी शानदार योजना पर काम नहीं हो रहा, इसके लिए राजस्थान की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे शानदार बजटों का कमाल है कि राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.

गहलोत ने कहा कि पिछले साल 1.56 लाख प्रति व्यक्ति आय हो गई है. चार साल में 10 फीसदी की औसत से बढ़ोतरी हुई है, जबकि देश का औसत 7 फीसदी का है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में राजस्थान पिछड़े राज्यों से निकलकर अग्रणी राज्यों में आ गया है. गहलोत ने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने 71 फीसदी की कटौती की है. स्वच्छ भारत मिशन मं 30 फीसदी और राष्ट्रीय कृषि मिशन में 32 फीसदी की कटौती कर दी गई. केंद्र सरकार ने बजट में नए इनकम टैक्स के स्लैब से भी सबको भ्रमित किया है.

यह भी पढ़ेंः बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर अड़े हरीश चौधरी ने सदन में उठा दिया नया मुद्दा, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT