कांग्रेस नेता ने कबूली फर्जीवाड़े की बात, बोले- हमने 45 साल के युवाओं को बुजुर्ग बताकर दी पेंशन

Ram Pratap

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Baran News: कांग्रेस की सरकार में पेंशन को लेकर फर्जीवाड़ा हुआ. यह बात सुनने में भले ही चौंका दे. लेकिन यह बात विपक्ष या जनता नहीं, बल्कि खुद जिले के छबड़ा विधानसभा से काग्रेंस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने कही. पूर्व विधायक ने खुले मंच से फर्जीवाड़े की बात कबूली.

दरअसल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान पूर्व विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पेंशन सहित कई योजनाएं दिलवाई. क्या किसी का नाम कटा है, किसी की पेंशन रूकी है. हमने तो 45 वर्ष के युवाओं को भी बुजुर्ग बताकर उनको पेंशन दिलवाई है. 

इस दौरान मंच पर भी कई कांग्रेस पदाधिकारी और नेता मौजूद थे. वहीं, करण सिंह राठौड़ की यह बात सुनकर सभा में बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई. छीपाबड़ौद पंचायत समिति खजुरिया गाँव के बालाजी मंदिर परिसर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आयोजित हुआ. इस नुक्कड़ सभा में कई नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. जिसमें करण सिंह भी शामिल थे. यहां तक कि विधायक ने इस बात को सच बतलाने के लिए पास मंदिर की सौगंध तक खाई. पूर्व विधायक का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः हाथी पर सवार हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, छात्रसंघ चुनावों को लेकर किया ये ऐलान! जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT