आपका जिला

भीलवाड़ा: थाने में जाकर थानेदार से बोले कांग्रेसी नेता, तू आया होगा कल-परसो, देख लूंगा तुझे, वीडियो वायरल

फोटो: वायरल वीडियो से

Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले का एक कांग्रेसी नेता की दंबगई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेसी नेता के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. यह नेता थाने में तू-तड़ाक से बात करता है, पुलिसकर्मियों को गाली देता है. लेकिन पुलिसकर्मी कुछ भी नहीं कर पाते. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कोटडी क्षेत्र के एक पूर्व सरपंच ने शराब के नशे में थाने में हंगामा कर दिया. मांडल क्षेत्र के रहने वाले यह कांग्रेस नेता इस बात से खफा थे कि एक हेड कांस्टेबल ने उनके मजदूर को नाकेबंदी पर रोक लिया. इसी बात को लेकर वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. वह यहीं नहीं रूके नेता ने धक्का-मुक्की करने के साथ-साथ उसकी चालान बुक फेंक दी और उसे थप्पड़ मारने की धमकी के बाद थाने में जाकर भी जोरदार हंगामा भी किया.

कांग्रेसी नेता के द्वारा हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ तो मांडल थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन कांग्रेसी नेता के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

हुआ यूं कि मांडल कस्बे में शाम को कांग्रेस नेता लादूलाल खटीक ने सरेआम दबंगई दिखाई और हेड कांस्टेबल रामकिशोर बेड़ा से बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की और उसकी चालान बुक को फेंक दिया. कांग्रेस नेता लादूलाल यही नहीं रूके. मांडल पुलिस थाने में पहुंचकर भी जमकर हंगामा कर उसे थप्पड़ मारने की धमकी देने लगे.

मांडल थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि हेड कांन्स्टेबल रामकिशोर बेड़ा शाम को थाने के बाहर नाकेबंदी पर खड़े थे और वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी उन्होंने गाड़ी पर जा रहे हैं एक श्रमिक को रोका. इस श्रमिक ने हेड कांस्टेबल बेड़ा की कांग्रेस नेता लादू लाल से बात करवानी चाही. मगर हेड कांन्स्टेबल ने बात नहीं की.

तभी लादू लाल थाने के बाहर आ गए और वहां पहुंचते ही पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए उनकी चालान बुक फेंककर अभद्र भाषा का जमकर प्रयोग करते हुए नजर आए. साथ ही हेडकांस्टेबल को धमकी दी कि नौकरी करना भुला दूंगा. यही नहीं लादूलाल ने थाने में घुसकर भी पुलिसकर्मी को धमकाया. जिसका वीडियो पुलिसकर्मियों ने बना लिया.

लादूलाल ईट भट्टा संचालक होने के साथ-साथ कांग्रेस में सक्रिय है और उसकी बेटी भीलवाड़ा जिला परिषद की कांग्रेस की सदस्य है. लादू लाल खुद भी पुलिस का सिपाही रह चुका है. अब नौकरी छोड़कर कांग्रेस की नेतागिरी करता है.

उधर लादू लाल खटीक का कहना है कि मैं जनप्रतिनिधि हूं. मेरे श्रमिक का फोन आने पर दीवान से बात करना चाहता था. दीवान ने बात नहीं की. जो वीडियो वायरल किया गया है वह एक तरफा है इससे पहले मैंने दीवान से आग्रह पूर्वक बात करने की कोशिश की थी लेकिन पहले उसने बदसलूकी की. मैं पुलिस विभाग में रह चुका हूं कानून जानता हूं दीवान से बदसलूकी का आरोप झूठा है.

मांडल थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता नाथूलाल के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला तो दर्ज कर लिया है. मगर अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच बागोर थाना अधिकारी मोतीलाल को सौंपी है, जबकि मोतीलाल का कहना है कि अभी उनके पास इस मामले की फाइल नहीं पहुंची है.

कुछ दिनों पूर्व भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाने में पूर्व सरपंच ने सत्ता के नशे में जमकर हंगामा किया था और ड्यूटी पर तैनात संतरी और सहायक उप निरीक्षक से बदतमीजी की थी.

जानिए कौन हैं खूबसूरत IAS परी बिश्नोई जो करने जा रही हैं बीजेपी MLA से शादी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज, कुंभलगढ़ किले को लेकर दिया ये विवादित बयान, जानें महाराणा प्रताप के वंशज की BJP में जाने की चर्चाएं तेज, ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई जैसलमेर के ये 5 प्लेस हैं इतने खास कि मिस करना होगी बड़ी भूल, जानें पूरी डिटेल मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें