धौलपुर: जमीन के विवाद में युवक की पिटाई कर सिर में ठोंक दी बाइक की चाबी
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर एक युवक से मारपीट करने वालों ने उसके सिर में बाइक की चाबी घुसा दी. परिजनों ने युवक को तुरंत बसेड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान युवक के सिर से बाइक […]
ADVERTISEMENT
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर एक युवक से मारपीट करने वालों ने उसके सिर में बाइक की चाबी घुसा दी. परिजनों ने युवक को तुरंत बसेड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान युवक के सिर से बाइक की चाबी निकाली गई. अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर कुछ युवकों ने लामबंद होकर एक युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान आरोपियों ने युवक के सिर में बाइक की चाबी ठोंक दी. हमलावर लाठी-डंडों से युवक से मारपीट कर फरार हो गए. घायल युवक को परिजनों ने बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
सिर पर बाइक की चाबी लगाकर पत्थर से ठोंक दिया
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल युवक राहुल पुत्र रामकेश की मां ने बताया कि गुरुवार देर शाम युवक राहुल घर से बाजार में सब्जी खरीदने गया था. रास्ते में पवन समेत कई युवकों ने उसे घेर लिया. आरोपियों ने युवक के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. इसके बाद एक युवक ने बाइक की चाबी निकाली और पत्थर से ठोंककर उसके सिर में घुसा दी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
घायल युवक राहुल को परिजनों ने बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. जिसे लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT