धौलपुर: फिर विवादों में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा, एसई ने लगाए धमकी के आरोप! जानें

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur news: धौलपुर के बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार गहलोत सरकार के अधिकारियों को भ्रष्टाचार को बंद करने की नसीहत दे रहे हैं. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक मलिंगा पर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के साथ धौलपुर जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर शिकायत की है.

विधायक मलिंगा ने कहा कि जनता के कामों के लिए किसी भी विभाग में किसी भी अधिकारी को कभी भी फोन कर सकते हैं. विधायक मलिंगा ने कहा कि विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता को फोन किसी काम के लिए किया था, जिसको वह धमकी मान रहे हैं, इसकी जांच करा सकते हैं. लेकिन उससे पहले सरकार को धौलपुर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता के कार्यों की जांच करानी चाहिए,जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

घोटालों का लगाया आरोप
वह तो केवल इतना जानते हैं कि यदि अधीक्षण अभियंता को धौलपुर में ड्यूटी करनी है तो काम करना होगा. विधायक मलिंगा ने कहा कि धौलपुर विद्युत निगम में अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने भ्रष्टाचार फैला रखा है. मेंटेनेंस के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. तारों को दूसरे प्रदेश में ले जाकर बेचा जाता है, लोगों की वीसीआर भरकर सेटलमेंट के नाम पर ठगा जा रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए. विधायक मलिंगा ने कहा कि सैपऊ और बाड़ी में बन रहे रिंग रोड बाईपास में बिजली के खंभों को स्थानांतरित करना था, जिसका पैसा भी ट्रांसफर हो गया. लेकिन अधीक्षण अभियंता ने हठधर्मिता अपना रखी है, जिसको लेकर वे कई बार फोन कर चुके हैं. विधायक मलिंगा ने कहा कि मैंने काम के लिए फोन किया, कोई धमकी नहीं दी. धमकी दी है तो सरकार इसकी जांच करा ले.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वहीं विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने बताया कि विधायक मलिंगा ने जो आरोप लगाए हैं. वह बताएं और उसकी जांच करा लें.मेंटेंनेंस और सामान बेचने के आरोप गलत हैं. विधायक ने मुझे फोन पर ट्रांसफर कराने के लिए कहा था और विधायक मलिंगा मेरे काम से संतुष्ट नहीं हैं.

यह है मामला
बता दें कि धौलपुर विद्युत निगम के अभियंता बीएस गुप्ता ने आरोप लगाया कि विधायक मलिंगा ने दो फरवरी को फोन पर उन्हें किसी लाइनमैन के ट्रांसफर करने की कहा था और साथ में धमकी भी दी. जिसको लेकर उन्होंने धौलपुर कलेक्टर के साथ जयपुर विद्युत निगम के एमडी, एसपी और संभागीय मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है. विधायक मलिंगा ने चार फरवरी को बाड़ी उप खंड की पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा था कि कोई भी कर्मचारी एक पैसा नहीं लेगा. अगर कोई भी पैसा लेगा उस अधिकारी या कर्मचारी का सीधा ट्रांसफर किया जाएगा. फिर उसे एपीओ कर दिया जाएगा। इस बेईमानी का धंधा बंद करो.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: किरोड़ीलाल मीणा के ED लाने के बयान पर भड़के PCC चीफ डोटासरा, बोले- ईडी क्या उनकी मौसी लगती है?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT