काले-सफेद घोड़े पर सवार होने वाले बेनीवाल नागौरी नस्ल के बैलों की गाड़ी दिखाया ये अंदाज

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

हनुमान बेनीवाल नागौर जिले के ईनाणा ग्राम पंचायत पहुंचे तो लोगों ने नागौरी नस्ल के दो बैलों की गाड़ी पर बैठकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. 

social share
google news

लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में आरएलपी प्रमुख और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) अलग-अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. कभी काले तो कभी सफेद घोड़े पर घूमते दिख रहे हैं तो कभी लग्जरी कार से. इधर चुनावी जुलूस में जब बेनीवाल ने देखा कि नागौरी नस्ल के बैलों वाली गाड़ी है तो वे उसपर सवार हो गए.   

हनुमान बेनीवाल नागौर जिले के ईनाणा ग्राम पंचायत पहुंचे तो लोगों ने नागौरी नस्ल के दो बैलों की गाड़ी पर बैठकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. 

गौरतलब है कि नागौर लोकसभा चुनाव इस बार बड़ा ही रोचक होगा. नागौर लोकसभा सीट (Nagaur lok sabha seat) पर पिछले 50 वर्षों से दो परिवारों के बीच रही है. पिछली बार हनुमान बेनीवाल ने भाजपा से गठबंधन करके  कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को हरा दिया और सासंद बन गए. इस बार हनुमान बेनीवाल कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करके वापिस मैदान में उतर गए हैं. वहीं ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर चुकी हैं और यहां भाजपा से उम्मीदवार हैं. नागौर लोकसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव होंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

यह भी पढ़ें: 

Video: हनुमान बेनीवाल की बात सुन एक बुजुर्ग को आ गया गुस्सा, कह दी तलवे चाटने की बात
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT