गहलोत के मंत्री का मोदी सरकार पर बड़ा निशाना, बोले- मोदी तानाशाह, अमित शाह के बारे में कही ये बात 

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan: गहलोत के मंत्री सुखराम विश्नोई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताया है तो दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह के सीबीआई के मामले बरी होने पर भी सवाल खड़ा किया है. मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि अमितशाह सीबीआई के मामले में बरी कैसे हो गए और जज की मौत कैसे हो गई. इतना ही नहीं मंत्री ने यहां तक कह डाला कि इस देश में बीजेपी के नेता दूध के धुले हैं तो क्या हम भ्रष्ट हैं. आखिर कैसे देश में हाई कोर्ट के जज और सुप्रीम कोर्ट जज रिटायर होकर राज्यसभा के सदस्य बन जाते हैं, यह देश के लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है.

मंत्री ने कहा कि जो हिटलर प्रवृति के लोग हैं, उनके मन में ना रहम है और ना दया है, उनको तो केवल अपनी सत्ता चाहिए, ये ही प्रयास है. मंत्री ने कहा कि अमितशाह खुद जेल जाकर आए हैं. वो कह रहे हैं हम सही हैं और कांग्रेस गलत है. मंत्री ने अमितशाह पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमितशाह का बेटा रातों रात पैसे वाला कैसे बन गया. बीजेपी मात्र खुद को दूध का धुला बता रही है और विपक्ष को भ्रष्ट. ये केवल मात्र सत्ता बचाने का प्रयास है.

दरसअल, राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस देश भर में इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदस्यता रद्द करने को गलत बता रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को बाड़मेर के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना बीजेपी की सोची समझी साजिश थी. राहुल गांधी के केस में बिना जांच के 2 साल की सजा सुना दी गई. उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर आडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है तो क्या कहेंगे. वैसे भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चोर नहीं कहा. मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि कहा जा रहा है कि मोदी कम्यूनिटी को राहुल गांधी ने चोर कहा. लेकिन, नीरव और ललित मोदी मोदी है नहीं.

तानाशाही नहीं तो क्या है; मंत्री सुखराम विश्नोई
तानाशाह कौन है? इस सवाल के जवाब में मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि मोदी जी तानाशाह है, जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं थी. चाहे वह सुप्रीम कोर्ट हो, ईडी हो, सीबीआई हो उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इससे संस्थाएं डरी और सहमी हुई है. राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. उनके भाषण को म्यूट और डिलीट तक कर दिया जाता है. महज 24 घंटे में उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. ये तानाशाही नहीं तो क्या है.

ADVERTISEMENT

Video: सीपी जोशी को आगे कर अब राजस्थान में BJP चलेगी ये बड़ा दांव, देखें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT