क्राइम

जयपुर: बदमाशों ने फेसबुक लाइव कर दलित युवकों को पीटा और जूता चटवाया, जानें पूरा मामला

तस्वीर: विशाल शर्मा

Rajasthan news: राजस्थान में दलित आदिवासी युवकों के साथ मारपीट कर उन्हें जूते चटवाने का संगीन मामला सामने आया है. यहीं नहीं, बदमाशों ने रुतबा रखने के लिए पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव भी किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अपने ही गांव के दो दलित आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता की.

दरअसल, जयपुर के मुहाना इलाके में 24 दिसम्बर को एक ही गांव के लोगों के बीच कहासूनी हुई. इसके बाद एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. इसके बाद गणेश शर्मा नाम के बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ गांव के हरजीलाल मीणा और एक अन्य युवक से जमकर मारपीट करते हुए आपत्तिजनक गालियां दी. इसके बाद आरोपियों ने हरजीलाल से अपने जूते भी चटवाए. साथ ही पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव भी किया.

बदमाशों ने मारपीट में घायल युवकों को वहीं पटक कर फरार हो गए. इसके बाद जैसे-तैसे पीड़ित हरजीलाल मीणा मुहाना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर गणेश शर्मा सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि इस घटना को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहा है. वहीं फेसबुक से लाइव हुए इस घटना का वीडियो भी डिलीट करवा दिया गया है. लेकिन स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने से वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

बता दें कि इस पूरी घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई है, क्योंकि इस घटना से दो दिन पहले 22 दिसंबर को हरजीलाल ने पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर गणेश शर्मा और उसके साथियों को गंदी गालियां दी थी. जिस पर गणेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरजीलाल मीणा और उसके एक अन्य साथी से मारपीट की. इस पूरी घटना को आरोपियों ने एफबी पर लाइव भी किया, ताकि उनका खौफ बरकरार रहे.

2 करोड़ की घूस मामले में दिव्या मित्तल को जमानत, लेकिन बढ़ गई मुसीबत, जानें राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स