करौलीः कोहरे की दस्तक के साथ बढ़ गई सर्दी, एनएच-23 पर रेंगते नजर आए वाहन

Gopal Lal

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news
Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में कोहरे की दस्तक के साथ सर्दी बढ़ गई है. एनएच-23 पर घने कोहरे में वाहन रेंगते नजर आए. विजिबिलिटी का स्तर 100 मीटर से नीचे पहुंच गया. जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले में सबसे कम तापमान हिंडौन सिटी पर 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि पूरे जिले के तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिन तक मौसम साफ रहने, तेज धूप खुलने और सुबह-शाम तेज ठंड की संभावना जताई है. कृषि विभाग हिंडौन सिटी प्रभारी एमके नायक ने बताया कि आगामी दिनों में कोहरा बढ़ने और ओस की संभावना है. 4 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पाला पड़ने की संभावना कम रहती है. साथ ही कोहरा फसलों के लिए लाभदायक है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 19 डिग्री था. जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT