MP Weather Update: 14 दिसंबर को कड़ाके की ठंड का कहर, शीत लहर और गिरते तापमान से कांपेगा मध्य प्रदेश
MP Weather Update:14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीत लहर का असर बना रहेगा. कई शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में रहेगा, जबकि कोहरा और बादलों की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश में सर्दी ने अब पूरी तरह से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 14 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ठंडा और बदला हुआ रहेगा. ठंडी हवाओं, गिरते तापमान और शीत लहर की वजह से सुबह-शाम लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस होगी, जबकि कई शहरों में पारा काफी नीचे चला गया है.
राजधानी भोपाल सहित कई बड़े शहरों में ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है. 14 दिसंबर को भी यही हाल बने रहने का अनुमान है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है, जबकि 27 शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया जा रहा है.
बारिश होने के भी आसार
इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा जैसे शहरों में ठंड का असर ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. इससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव होगा.
यह भी पढ़ें...
कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाने की भी संभावना है खासकर सुबह के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है. इंदौर समेत कई हाईवे इलाकों में पहले ही घना कोहरा देखा गया है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है.
इन इलाकों में शीत लहर का असर
ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में शीत लहर का असर ज्यादा रहने वाला है. उमरिया, मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे इलाकों में भी ठंड तेज रहेगी. भोपाल में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री, इंदौर में 5 से 6 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री, ग्वालियर में करीब 9 से 10 डिग्री और जबलपुर में 8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से भोपाल तक बढ़ाई गई एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा, क्या होने वाला है?










