14 साल बाद भारत आए GOAT मेसी, राहुल गांधी से मिले, फुटबॉल खेला…फिर पहला दिन विवादों में क्यों फंसा?

Lionel Messi India Tour: फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी 14 साल बाद 3 दिवसीय GOAT इंडिया टूर पर हैं. हैदराबाद में मेसी ने राहुल गांधी और सीएम रेवंत रेड्डी से मिलकर बच्चों के साथ फुटबॉल खेला. अब वह मुंबई में सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से मिलेंगे और दिल्ली में पीएम मोदी से मिलकर दौरे का समापन करेंगे.

Lionel Messi India Tour
Lionel Messi India Tour
social share
google news

Lionel Messi India Tour: फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत पहुंचे. शनिवार देर रात वे कोलकाता आए, जहां से उन्होंने अपने तीन दिवसीय 'GOAT इंडिया टूर' की शुरुआत की. मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम और एयरपोर्ट पर जुटे.

कोलकाता में 70 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन

कोलकाता में शनिवार सुबह लियोनल मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे. यह कार्यक्रम सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां मेसी के लिए करीब एक घंटे का कार्यक्रम तय था.

यह भी पढ़ें...

कम समय रुकने से भड़के फैंस

हालांकि, मेसी करीब 22 मिनट में ही स्टेडियम से निकल गए. जिससे उनके फैंस नाराज हो गए और स्टेडियम में हंगामा शुरू कर दिया. कुछ जगहों पर कुर्सियां तोड़ी गईं, जिसके खूब सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खराब प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों पर सवाल उठ रहे हैं.

ममता बनर्जी ने जताया अफसोस

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी. ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयोजकों ने दर्शकों को टिकट की पैसे लौटाने का आश्वासन दिया है.

राज्यपाल ने मांगी इवेंट की रिपोर्ट

इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इवेंट की तैयारियों और टिकट व्यवस्था पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

अब सोशल मीडिया शिकायतों से भरा हुआ है कि इस कार्यक्रम के लिए टिकट की कीमतें बहुत ज्यादा थीं, उसके बावजूद भी फैन्स उनकी झलक भी नहीं देख पाए. 

एक फैन ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया,  "मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे तो फिर हमें क्यों बुलाया गया. हमें 12 हजार का टिकट मिला, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए..."

हैदराबाद पहुंचते ही बदला माहौल

कोलकाता से दोपहर बाद रवाना होकर मेसी शाम को हैदराबाद पहुंचे. यहां उनका स्वागत बेहद व्यवस्थित और उत्साहपूर्ण रहा. रात में उप्पल स्टेडियम पहुंचे मेसी ने साथी खिलाड़ियों रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ दर्शकों की ओर फुटबॉल उछाली.

रेवंत रेड्डी और राहुल गांधी से मुलाकात

हैदराबाद में मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मैदान में फुटबॉल भी खेला. राहुल गांधी ने अपने इंस्टा पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

प्रदर्शनी मैच में दिखा मेसी का जलवा

राजीव गांधी स्टेडियम में 'रेवंत रेड्डी-9' और 'मेसी ऑलस्टार्स' के बीच मैच खेला गया. मेसी करीब एक घंटे तक मैदान में रहे. मैच के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी, तस्वीरें खिंचवाईं और दर्शकों का धन्यवाद किया.

हैदराबाद कार्यक्रम में म्यूजिकल नाइट और लेजर शो भी हुआ, जिसमें मेसी और राहुल गांधी की तस्वीर दिखाई गई. 

3 दिन का GOAT इंडिया टूर

लियोनल मेसी यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इसी सिलसिले में वे भारत में चार शहरों का दौरा कर रहे हैं. हैदराबाद के बाद वे मुंबई जाएंगे, जहां सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से मुलाकात प्लान्ड है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ उनका भारत दौरा समाप्त होगा.

    follow on google news