जोधपुर: DJ पर अचानक बजने लगा सचिन पायलट जिंदाबाद, फिर गहलोत समर्थकों ने उठाया यह कदम

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान जगजाहिर हो चुकी है, अब सीएम गहलोत के गृहनगर में गहलोत के नेताओं को भी पायलट का नाम बर्दाश्त नहीं हो रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान ऐसा ही वाकिया हुआ. जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगने लगे तो पदाधिकारी नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे. बाद में आनन-फानन में इसे बंद करवाया.

दरअसल, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रैली निकाली जा रही थी. इस रैली में महापौर कुंती देवडा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खां, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी भी थे, रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान डीजे पर कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों के गाने चल रहे थे. इस दौरान डीजे में जिंदाबाद-जिंदाबाद सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगने लगे. यह सुनते ही डीजे को बंद किया गया.

सभी नेता एक दूसरे को देखकर हंसने लगे. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. डीजे का ट्रेक बदलकर वापस शुरू किया गया. सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में गोकुलजी की प्याऊ से माता का थान इलाके के लिए निकल रही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की इस रैली को कांग्रेस दक्षिण जिला के अध्यक्ष नरेश जोशी के सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव किया जा रहा था, उस लाइव के दौरान ही अचानक जब पायलट के नारे लगे तो लाइव भी रेाका गया और कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. लेकिन तब तक कई जगह डाउनलोड कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

राजस्थान: सचिन पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दी सलाह, कहा- लगे रहिए, हम बचे रहेंगे, कल हमारा है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT