CM गहलोत से MLA संदीप यादव की हुई मुलाकात, नए जिले की मांग पर सीएम ने दिया यह आश्वासन
New Districts in Rajasthan: नए जिलों के लेकर प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है. एक तरफ सुजानगढ़ और दूसरी तरफ भिवाड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से जनता और विधायकों में नाराजगी दिख रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को तिजारा विधायक संदीप यादव अपनी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ […]
ADVERTISEMENT
New Districts in Rajasthan: नए जिलों के लेकर प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है. एक तरफ सुजानगढ़ और दूसरी तरफ भिवाड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से जनता और विधायकों में नाराजगी दिख रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को तिजारा विधायक संदीप यादव अपनी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. वह तिजारा/ भिवाड़ी जिला बनाओ का पर्चा अपने कुर्ते पर लगाकर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान उनसे कई मंत्री और विधायकों ने मुलाकात भी की.
इसमें अलवर के बानसूर से विधायक और कैबिनेट मंत्री शंकुलता रावत और प्रतापसिंह खाचरियावास ने विधायक संदीप से धरना स्थल पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतापसिंह खाचरियावास ने उनकी बात सीएम तक पहुंचाने की बात कही. वहीं मंत्री शंकुलता रावत ने सीएम से उनकी मुलाकात करवाई. भिवाड़ी/ तिजारा को जिला बनाने की मांग कर विधायक संदीप यादव ने रात को सीएम से मुलाकात की. जिले मांग को लेकर विधायक संदीप यादव और सीएम के बीच डॉ सीपी जोशी जी ने मध्यस्थता कराई है. इस मुलाकात के दौरान विधायक संदीप यादव के साथ मंत्री राजेंद्र यादव व शकुंतला रावत भी सीएम आवास पहुंचे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कोई नया रास्ता निकालेंगे व जिले की समस्या का समाधान किया जाएगा.
सीएम गहलोत ने दिया आश्वासन
सीएम से मुलाकात के बाद संदीप यादव ने बताया कि सोमवार को हमने सीएम से मिलकर अपनी मांग रखी है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि खैरथल के साथ तिजारा या कोटकासिम के किसी क्षेत्र को जोड़कर फिर से नए जिले की घोषणा की जा सकती है. खैरथल से हटकर और तिजारा या कोटकासिम क्षेत्र के बीच में किसी स्थान को जिला बनाने के आश्वासन के बाद विधायक संदीप यादव आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सीएम हमारी डिमांड पूरी करेंगे. हमने बुरे दौर में सरकार का साथ दिया है. सरकार हमारी मांगे मानेंगी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
अलवर जिले से खैरथल को बनाया गया जिला
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने अलवर जिले से 2 नए जिले बनाने की घोषणा की है. जिसमें बहरोड़ क्षेत्र को कोटपुतली से जोड़ दिया है. वहीं खैरथल को नया जिला घोषित किया गया है. जिसे लेकर तिजारा विधायक संदीप यादव विरोध जता रहे हैं. उन्होंने सोमवार को विधानसभा के बाहर धरना भी दिया. जिसके बाद रात को उनकी मुलाकात सीएम गहलोत से हुई.
विधानसभा पहुंचकर लोगों से थी राय
भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. जिसके बाद भिवाड़ी को छोड़कर खैरथल को जिला बनाया गया. इसका विरोध और लोगों से आगे की प्लानिंग को लेकर विधायक संदीप यादव ने तिजारा और भिवाड़ी में हजारों की संख्या में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अगर विधायक पद से इस्तीफा देना पड़े लेकिन में अपनी जनता की मांग से पीछे नहीं हटने वाला. आपको बता दें कि संदीप यादव ने 2 दिन पहले एनसीआर चेयरमैन बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT