Rajasthan: हेमाराम चौधरी के गढ़ में सीएम की बड़ी रैली, उसी मैदान से गहलोत देंगे पायलट को जवाब?

ADVERTISEMENT

Rajasthan: हेमाराम चौधरी के गढ़ में सीएम की बड़ी रैली, उसी मैदान से गहलोत देंगे पायलट को जवाब?
Rajasthan: हेमाराम चौधरी के गढ़ में सीएम की बड़ी रैली, उसी मैदान से गहलोत देंगे पायलट को जवाब?
social share
google news

Rajasthan: सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुलह के बाद अब सीएम अशोक गहलोत 2 जून शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं. सीएम की सभा के लिए बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिए डोम से लेकर समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इसी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने सचिन पायलट के लिए 6 मई को सभा की थी. अब बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन मुख्यमंत्री गहलोत के लिए बड़ी भीड़ जुटाने का दावा कर रहे हैं. विधायक मेवाराम जैन का दावा है कि हजारों लोग इस सभा में शामिल होंगे और यह सभा बाड़मेर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी.

आपको बता दें बीते महीने बाड़मेर में सचिन पायलट ने भी बड़ी सभा की थी. इस सभा का पूरा जिम्मा गुड़ामालानी से विधायक और मंत्री हेमाराम चौधरी ने संभाला था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. वहीं पायलट ने सभी से गहलोत पर निशाना साधा था. हेमाराम चौधरी ने भी इशारों ही इशारों में सीएम गहलोत पर निशाना साधा था. अब उनकी गढ़ में गहलोत की बड़ी सभा हो रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या हरीश चौधरी और हेमाराम चौधरी सभा में शामिल होते हैं या नहीं.

पायलट ने बताया- दिल्ली में हाईकमान से क्या हुई बात, 1 जून का क्यों कर रहे इंतजार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT