Rajasthan Politics: निर्दलीय विधायक को गोविंद डोटासरा ने 'चोर' कहा, बोले- यह लिखकर रख लो BJP को भी धोखा देगा 

Gulam Nabi

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: निर्दलीय विधायक को गोविंद डोटासरा ने 'चोर' कहा, बोले- यह लिखकर रख लो BJP को भी धोखा देगा 
Rajasthan Politics: निर्दलीय विधायक को गोविंद डोटासरा ने 'चोर' कहा, बोले- यह लिखकर रख लो BJP को भी धोखा देगा 
social share
google news

Rajasthan Politics: श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हनुमानगढ़ जंक्शन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में संगरिया विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल सहित इंडिया गठबंधन में शामिल माकपा, आप और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता मौजूद रहे. 

जनसभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और कहा कि 2024 में अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो संविधान को बदल दिया जाएगा और आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा. जनसभा के बाद प्रेस वार्ता में बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रचार मंत्री हैं और वह प्रचार के लिए घूमते रहते हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी. 

डोटासरा ने विधायक गणेश राज बंसल पर कहा - यह चोर है 

वहीं सभा में बोलते हुए गोविंद डोटासरा ने वर्तमान निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल पर भी ने कहा कि यह चोर है और कांग्रेस को धोखा देकर यह विधायक बने हैं. जब यह सभापति थे तब कांग्रेस ने विकास कार्यों के लिए काफी बजट दिया और विकास कार्य करवाए. इसके आधार पर यह विधायक बने लेकिन कांग्रेस को नहीं पता था कि यह धोखा देने वाले लोग हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बीजेपी को भी धोखा देंगे यह बात लिखकर रख लो. क्योंकि इनका कोई ईमान नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT