राज्यवर्धन राठौड़ का बयान- 'मुझे कैलाश चौधरी में काशी नजर आता है, कांग्रेसी नेता बोले- 'कुछ डायलॉग मोदी के लिए भी बचा लो'

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

राज्यवर्धन राठौड़ का बयान- 'मुझे कैलाश चौधरी में काशी नजर आता है, कांग्रेसी नेता बोले- 'कुछ डायलॉग मोदी के लिए भी बचा लो'
Rajasthan
social share
google news

Rajasthan Politics:राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में विवादित बयान देकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कैलाश चौधरी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपने पास खड़ा करते हुआ कहा कि 'ये कैलाश नहीं, मुझे इसमें काशी नजर आती है. इसमें कैलाश नहीं, मुझे राम मंदिर नजर आता है.' सभा में उपस्थित लोगों से पूछते हुए कहा कि 'क्या आपको नजर आता है कि राम मंदिर बनता हुआ ?' मंत्री राज्यवर्धन ने आगे कहा कि 'आपने इनको वोट दिया. तभी राम मंदिर बना. एक-एक वोट कीमती है.' उन्होंने कहा कि 'मुझे इसमें कैलाश नजर नहीं आता, मुझे इसमें बूढ़ी मां के आंसू पुछते नजर आते हैं. मुझे इसमें भारत बनते हुए दिखाई देता है.' मंत्री ने कहा कि 'यह कैलाश नहीं यह भारत है.' फिर मंत्री ने पूछा 'बाड़मेर की जनता भारत को जीता सकती है ? बोलो तैयार हो ?

मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि अगर मेरे एक वोट से यहां विकास की गति बढ़ जाती है तो मेरा वोट मोदी को. इसलिए यह कैलाश नहीं मोदी है. ऐसा कहते हुए उन्होंने कैलाश चौधरी को फूलों की माला पहनाई और जनता से पूछा कि 'तो क्या मैं विजयमाला पहना दूं ?' और फूलों की माला पहना दी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे मंत्री राठौड़

मंत्री राज्यवर्धन का यही बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं समेत सोशल मीडिया यूजर्स मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने मंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'बेतहाशा और गैरजरूरी जोश में होश खोते राज्यवर्धन जी को कैलाश में काशी और राम मंदिर नजर आ गए.' आगे लोकेश शर्मा ने लिखा है कि 'कुछ डायलॉगबाजी मोदी जी के लिए भी बचा लो, पहले ही आपका डिमोशन हो चुका है. और देखिए जनता से भी पूछ रहे हैं..!! अरे भाई जनता को तो कैलाश जी में फेल, अकर्मण्य सांसद और थोपा हुआ प्रत्याशी नजर आता है जो जनता से पहले ही हाथ जोड़कर माफी मांग चुका है कि मेरी गलती की सजा मोदी जी को मत देना.'

कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में दिया बयान

दरसअल, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और सह प्रभारी विजया राहटकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उनके लिए वोट मांगने पहुंचे थे. इसी दौरान जोश में अपना आपा खो बैठे और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस तरह का बयान दे डाला. जिसके बाद से राठौड़ लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT