जयपुर के दो दोस्तों की मोदी के प्रति दीवानगी, मिशन-400 के लिए साइकिल उठाकर 2500 किमी यात्रा पर निकले 

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर के दो दोस्तों की मोदी के प्रति दीवानगी, मिशन-400 के लिए साइकिल उठाकर 2500 किमी यात्रा पर निकले 
जयपुर के दो दोस्तों की मोदी के प्रति दीवानगी, मिशन-400 के लिए साइकिल उठाकर 2500 किमी यात्रा पर निकले 
social share
google news

Lok Sabha Election 2024: अबकी बार 400 पार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैँ, लेकिन दो दोस्त ऐसे भी हैं जिनका नाता भाजपा से नहीं है फिर भी मोदी के प्रति इनकी दीवानगी किसी से कम भी नहीं है. जयपुर के रहने वाले अतुल चतुर्वेदी और मनोज शर्मा दोनों दोस्त भारत संकल्प साईकिल यात्रा पर निकले हैं. 

जयपुर से शुरू हुई यह साईकिल यात्रा देश के कई राज्यों के शहरों से होते हुए गांव-ढाणी तक जाएगी. जिसके जरिए दोनों दोस्त मोदी के समर्थन में जनसमर्थन करते हुए अबकी बार 400 पार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी धूप में साईकिल पर निकले हैं. 

2500 किमी से ज्यादा की होगी यात्रा

जयपुर के महात्मा गांधी सर्किल से प्रारम्भ हुई. साईकिल यात्रा उज्जैन, इन्दौर, औमकारेश्वर, खण्डवा, सेलू, परली वैजनाथ, लातुर, रायचूर अन्नतापुर, बैंगलूर, सलेम, त्रिरुचिरापल्ली, कराईकुडी होते हुए देश के विभिन्न प्रान्तो में होती हुई रामेश्वरम धाम पर जाकर खत्म होगी. इसके लिए इनका लक्ष्य लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले 3000 किलोमीटर की साईकिल कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करना हैं.
 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT