राजस्थान में अब होगा बदलाव, वागड़ समेत सभी क्षेत्रों में जो भी काम बाकी रह गए उन्हें पूरा करवाएंगे- राजे

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

rajasthan assembly election 2023: पूर्व मुख्यमंत्रीवसुंधरा राजे ने राजस्थान में बदलाव होने की बात कहते हुए वागड़ समेत कई क्षेत्रों में शेष बचे कामों को पूरा कराने का वादा किया है. राजे ने ट्वीट कर कहा- ‘मुझे विश्वास है राजस्थान में अब बदलाव होगा और वागड़ सहित हर क्षेत्र में जो भी काम शेष रहे थे, उन्हें पूरा करवाएंगे। हमारी @BJP4Rajasthanसरकार ने वागड़ सहित प्रदेश के हर क्षेत्र का समग्र विकास करने का प्रयास किया था और आगे भी हम दोगुनी गति से विकास कार्य करवाएंगे।’

स्क्रीन ग्रैब: वसुंधरा राजे के ट्वीटर से.

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को बेणेश्वर धाम पहुंचीं. यहां उन्होंने नया टापरा (दोलपुरा) से बेणेश्वर धाम तक पैदल यात्रा की. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा- ‘बेणेश्वर धाम की यात्रा के दौरान यहां मैंने नया टापरा (दोलपुरा) से बेणेश्वर धाम तक पैदल यात्रा की और मेले में चूड़ियां खरीद कर पहनी। साथ ही पूजन के लिए मावजी और काली माता की तस्वीरें भी खरीदी।’

एक दूसरे ट्वीट में राजे ने कहा- ‘हमारी भाजपा सरकार ने यहां मावजी महाराज का भव्य पैनोरमा विकसित करवाया था, जिसका अवलोकन कर सुखद अनुभूति हुई। संत मावजी महाराज एवं बेणेश्वर की पुरातन धार्मिक परम्पराओं में कई वैज्ञानिक रहस्य समाहित हैं। यह पैनोरमा मावजी के उन्हीं आदर्शों को समाज तक पहुंचाता है।’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले में सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम में माघ पूर्णिमा पर रविवार को मुख्य मेला भरा. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोपहर में सड़क मार्ग से होते हुए यहां पहुंचीं. पूर्व सीएम राजे का जगह-जगह सड़क पर स्वागत हुआ. बेणेश्वर धाम में जब नदी का पुल पैदल पार करते हुए पहुंची तो मंदिर प्रशासन और भक्तों ने पगड़ी-उपरना पहनाकर स्वागत किया. इससे पहले बीजेपी सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक गोपीचंद, अमृतलाल मीणा और डूंगरपुर जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने भी उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT