उदयपुर मुख्य खबरें

रणथंभौर के सबसे खूंखार बाघ को उम्रकैद, 3 लोगों की जान ले चुका टी-104

तस्वीरः राजस्थान तक

Udaipur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से टी-104 को उदयपुर लाया गया. जहां सज्जनगढ़ के बायोलॉजिकल पार्क के एनक्लोजर में मंगलवार शाम को छोड़ा गया. यह खूंखार बाघ पिछले साढ़े 3 साल में तीन लोगों की जान ले चुका है. उग्र स्वभाव के चलते चर्चा में आए इस बाघ को लेकर आशंका जताई गई थी.

खुले जंगल में छोड़ने से इंसाने के लिए खतरा पैदा हो सकता था. ऐसे में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी (एनटीसीए) ने उसे सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी. डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि टाईगर टी-104 की यहां पूरी तरह से देखभाल की जाएगी.

इसकी ब्रिडिंग से सज्जनगढ़ में टाइगर की जेनेटिक पुल डायवर्सिटी बढ़ने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि टी-104 को ब्लू आई के नाम से जाना जाता है. टी-104 ने 8 माह के अंदर रणथंभौर क्षेत्र में 3 लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद टी-104 रणथंभौर की तालडा रेंज के भिड़ नाका स्थित एनक्लोजर में रह रहा था. जिसके करीब साढ़े तीन साल बाद यहां से उसे शिफ्ट किया गया.

उस्ताद को भी मिली थी ऐसी सजा
बताया जा रहा है कि टी-104 को वही रखा जाएगा, जहां कभी उस्ताद रहा करता था. साल 2006 में रणथंभौर टाइगर रिजर्व जंगल में जन्म होने के बाद टी-24 उस्ताद ने भी 4 लोगों का शिकार कर दिया था. टी-104 की तरह ही सनसनी मचाने वाले इस नरभक्षी बाघ को साल 2015 में रणथंभौर नेशनल पार्क से उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया. जहां शिफ्ट किए जाने के बाद यह टाइगर कई बीमारियों से जूझा. एंक्लोजर में सिमट जाने के बाद वह उभर नहीं पाया और 8 साल से सजा भुगत रहे बाघ की साल 2022 में मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः अजब राजस्थान: यहां के लोग मटके पर बैठकर बताते हैं मौसम का हाल! हैरान करने वाली है तकनीक, जानें
जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई