आपका जिला

अलवर: भेड़ की पूंछ काटने पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर बरसे पत्थर-लाठियां, जानें पूरा मामला

तस्वीर: संतोष शर्मा

Rajasthan News: अलवर जिले में भेड़ की पूंछ काटने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते इस छोटी सी घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों ओर से पत्थर और लाठियों की जंग शुरू हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के लगभग 15-20 लोग घायल हो गए. दरअसल एक समुदाय विशेष के लोगों ने भेड़ की पूंछ काट दी थी. जब दलित समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो इस छोटी सी बात ने पथराव का रूप ले लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह मामला अलवर जिले के नौगांवा तहसील की चीड़वा ग्राम पंचायत के नारथला गांव का है. घटना 1 जनवरी की है जब समुदाय विशेष के 40 से 50 लोगों ने दलित समुदाय के लोगों पर लाठी-डंडों, फरसे समेत अन्य हथियारों  से हमला बोल दिया. उनके घरों पर पत्थर भी बरसाए. इस घटना में दलित समुदाय के 15 से 20 महिला व पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए. झगड़े में दूसरे पक्ष के भी 3-4 लोगों को चोट पहुंची है.

नौगांवा थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घायलों को नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया. गम्भीर होने पर दोनों पक्षों के 9 लोगों को अलवर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

भेड़ की पूंछ काटने को लेकर हुआ था विवाद
नारथला गांव निवासी रवि मेघवाल ने बताया है 31 दिसम्बर की दोपहर को सोहनलाल अपनी भेड बकरीयों को लालदास मन्दिर के बाहर चरा रहा था. वहां से थोड़ी दूरी पर इमरान पुत्र असलम व इमरान का भाई अपनी भेड बकरियों को चरा रहे थे. एक भेड़ जब चरती चरती उनकी तरफ चली गई तो उसने भेड़ की पूछ काट दी थी. इसका उलाहना देने पर आरोपियों ने हमला कर दिया और पथराव किया.

भीम सेना के जिलाध्यक्ष नवल सिंह ने भी बताया कि जब सोहनलाल ने भेड़ की पूंछ काटने का विरोध किया तो इमरान और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली गलौच की और जातिसूचक शब्द कहे. उन्होंने इस आशय की रिपोर्ट 31 दिसंबर को नौगांवा थाने में भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले की सूचना मिलने पर पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला पार्षद गगनदीप सिंह समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और नौगांवा थानाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: मरीज का सहारा बनने वाला एंबुलेंस ड्राइवर रात को उनके ही घरों में करता था ये चौंकाने वाली वारदात

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video