‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सातवां दिन: राहुल का 10 बजे शिमला जाने का प्लान! शाम को फिर करेंगे यात्रा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

7th Day of Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन है. राहुल की यात्रा फिलहाल बूंदी जिले में चल रही है. आज बूंदी के बलदेवपुरा से सुबह यात्रा 6 बजे शुरू हुई. पदयात्रा का पहला विराम सुबह 10 बजे लबान गांव सीएडी कैंपस में होगा. इसके बाद राहुल गांधी हिमाचल सीएम शपथ समारोह में जा सकते हैं. वह हेलीकॉप्टर से शिमला में हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते है. जानकारी के अनुसार आज यात्रा का लंच 10 बजे इसलिए किया गया है. उसके बाद यात्रा साढ़े 3 बजे फिर शुरू होगी.

राहुल गांधी का शिमला से साढ़े बजे तक वापस आने का प्लान है! और उसके बाद यात्रा को लेकर आगे बढ़ेंगे. आज राहुल की यात्रा 24 किमी चलेगी. आज यात्रा में राहुल के साथ पंजाब पीसीसी के प्रमुख अमरिंदर राजा, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश साथ चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यात्रा का दूसरा फेज 3.30 बजे पापड़ी गांव से शुरू होगा और शाम साढ़े 6 बजे लाखेरी रेलवे चौराहे तक यात्रा जाएगी. इसके बाद आज राहुल की नुक्कड़ सभा नहीं होगी. बाबई में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. आज बूंदी जिले में यात्रा का आखिरी दिन होगा. इससे पहले राजस्थान में यह यात्रा झालावाड़ से कोटा होते हुए बूंदी पहुंची है.

गहलोत सरकार पर मंत्री गजेंद्रसिंह का तंज, कहा- टू व्हीलर या ऑटो जितने विधायक जीतेंगे

ADVERTISEMENT

बता दें अलवर जिले से यह यात्रा हरियाणा बॉर्डर पार करने के बाद एक सप्ताह के लंबे ब्रेक पर रहेगी. 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक यात्रा का ब्रेक रहेगा. ब्रेक के दौरान राहुल अपने संसदीय क्षेत्र जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

सवाई माधोपुर पहुंचे पायलट और फिर जल्द ही लौट गए, सोनिया-प्रियंका से हुई मुलाकात?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT