राजनीति

सवाई माधोपुर पहुंचे पायलट और फिर जल्द ही लौट गए, सोनिया-प्रियंका से हुई मुलाकात?

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में जन्मदिन मनाने के बाद वहीं होटल शेर बाघ में कांग्रेस की चेयर पर्सन सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रुकी हैं. इधर शनिवार को सचिन पायलट को भी होटल से करीब 6 किमी की दूरी पर सवाई माधोपुर में देखा गया. इसके बाद सियासत में चर्चाएं गर्म हो गईं कि क्या पायलट सोनिया और प्रियंका से मिलने आए थे? राजस्थान की सियासत में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है क्या?

हालांकि राजस्थान तक ने सचिन पायलट से संपर्क कर इस विजिट के बारे में पूछा तो उन्होंने मुलाकात जैसी बात से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका मिलने का कोई शेड्यूल नहीं है. वे भारत जोड़ो यात्रा में जा रहे थे और रास्ते में सवाई माधोपुर होते हुए निकले. पायलट ने कहा कि वे शाम को भी वहां जा सकते हैं, लेकिन मुलाकात जैसी किसी बात को उन्होंने नकार दिया.

ध्यान देने वाली बात है कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नेतृत्व क्षमता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि साल 2013 में राजस्थान में चुनाव हारने के बाद गहलोत ने 2017 में गुजरात में कांग्रेस को बेहतर हालत में पहुंचाकर सियासत में अपना दम दिखाया और फिर 2018 में राजस्थान में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री बने. वहीं इस बार गुजरात में उनका जादू नहीं चल पाया. राजस्थान की योजनाओं और गहलोत सरकार के काम का भी वहां की जनता पर कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया. इधर हिमाचल में पायलट की जनसभाओं में न सिर्फ भीड़ उमड़ी बल्कि परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में रहा.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ गहलोत और पायलट दिखे एक ही टेबल पर, चाय पर चर्चा भी हुई, जानें

राहुल के साथ टी-पार्टी की तस्वीर भी थी चर्चा में
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने किसान के घर पर ही टी ब्रेक लिया. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के अलावा रणदीप सुरजेवाला, धीरज गुर्जर और राम लाल जाट समेत कई नेता थे. वहां बाकी नेता खड़े होकर चाय पीते दिखे पर राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक टेबल पर चाय की चुस्कियां लेते देखे गए. हाल में राजस्थान की सियासत में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद इस तस्वीर को अलग नजरिए से देखा गया.

इनपुट: सुनील जोशी

यह भी पढ़ें: गहलोत Vs पायलट के बीच फेस वार का पूरा A टू Z

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video