टोंक: मिनी गोवा में सैर कर रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 7 लोग थे सवार, जेईएन और नाविक लापता
Tonk: टोंक जिले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में देर शाम एक नाव पलटने का मामला सामने आया है. जहां देर शाम मिनी गोवा से सुजानपुरा टापू के लिये गए सात लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव पलटने का कारण बांध के पानी में उठी तेज लहरों को बताया जा रहा है. नाव में […]
ADVERTISEMENT
Tonk: टोंक जिले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में देर शाम एक नाव पलटने का मामला सामने आया है. जहां देर शाम मिनी गोवा से सुजानपुरा टापू के लिये गए सात लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव पलटने का कारण बांध के पानी में उठी तेज लहरों को बताया जा रहा है.
नाव में नाविक के अलावा टोडारायसिंह पंचायत समिति में तैनात जेईएन मोहसिन उनकी पत्नी शाहिस्ता व साली का परिवार सवार था. नाव सवार सात लोगों में से 5 लोगों को मछुआरों द्वारा जीवित बचा लिया गया है. जबकि नाविक व जेईन मोहसिन की तलाश के लिये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
असुरक्षित नाव में जा रहे थे जेईएन व परिजन
टोडारायसिंह थाना पुलिस के अनुसार जेईएन मोहसिन, उनकी पत्नी शाहिस्ता, साली शगुफ्ता, साढ़ू तालिब, साली की 13 वर्षीय बेटी आफरा व 5 वर्षीय कबीर नाव में सवार होकर मिनी गोवा से बांध के बीच स्थित टापू सुजानपुरा पर सैर सपाटे के लिये जा रहे थे. नाव बद्री लाल नामक युवक चला रहा था.
ADVERTISEMENT
बांध के बीच तेज हवा से उठी लहरों ने नाव को डुबोया
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन ने मछली ठेकेदार को मोबाईल पर बताया कि तेज हवा से बांध के पानी में तेज लहरें उठ रही है और नाव को खतरा हो चला है. ठेकेदार ने मदद मांगे जाने पर तुरंत ही कुछ मछुआरों को अपनी नाव से मदद के लिये रवाना किया लेकिन मदद के लिये गये मछुआरों की आंखों के सामने नाव पानी में पलट गयी. मछुआरों ने फुर्ती दिखाते हुए जेईएन की पत्नी, साली, साली के पति व उसके दो बच्चों को जिंदा बचा लिया जबकि नाविक व जेईएन का कोई भी पता नहीं चल सका है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
जिंदा बचाये गये पांच लोगों को टोडारायसिंह सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.हादसे को देखने वाले परिवार के सदस्य इतने सहमे हुए हैं कि वे कुछ बोल तक नहीं पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मौके पर अधिकारी मौजूद
इस घटना की सूचना मिलते ही टोडारायसिंह एसडीएम नेहा मिश्रा, तहसीलदार, विकास अधिकारी के अलावा एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा व सीओ सुशील मान मौके पर मौजूद हैं. मछली ठेकेदार के मोटर बोट स्थानीय मछुआरों के सहयोग से डूबे दोनों व्यक्तियों की तलाश जारी है. जेईन मोहसिन जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के निवासी है.
ADVERTISEMENT
दो माह पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
बताया जाता है कि जिस जगह यह नाव हादसा हुआ. वहीं दो माह पूर्व भी मछुआरों की एक नौका डूबने से उसमे सवार बिहार निवासी तीन मछुआरों की मौत हो गयी थी. तीनों के शव एसडीआरएफ द्वारा लगभग 5 दिनों की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाले गये थे.
जोधपुर: 9वीं के 2 स्टूडेंट्स ने घर छोड़ा, पत्र में लिखा- 10 साल बाद पैसे कमाकर आएंगे, मम्मी रोना मत आप
ADVERTISEMENT