शोभायात्रा के पीछे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, भीड़ में जा घुसी गाड़ी, हादसे का Video आया सामने

Kesh Ram

22 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 22 2024 8:05 PM)

डेगाना शहर में जांगिड़ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. तभी यात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. बेकाबू गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया.

Rajasthantak
follow google news

डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा और रैली में बोलोरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया. इस घटना में लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक कुछ का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद भीड़ बेकाबू हो गई है और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए कि उग्र भीड़ ने बोलेरो चालक ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालनी पड़ी.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक शहर में जांगिड़ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. तभी यात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रही बोलेरो के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा.

2 गंभीर घायल, अजमेर रेफर

हादसे में हरिराम (78) पुत्र नारायण राम निवासी अलतवा और देवकरण (65) पुत्र प्रभुराम निवासी पुन्दलोता गंभीर घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काे अजमेर रेफर किया गया. वहीं, मेघाराम (62) पुत्र प्रेमा राम और शिवराज (29) पुत्र धर्मीचंद​​​​​​ को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

    follow google newsfollow whatsapp