भरतपुर: गाड़ी में मिले दो युवकों के शव, मंत्री ने की पीड़ित को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए की देने घोषणा

Suresh Foujdar

17 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 17 2023 9:17 AM)

Bharatpur: हरियाणा के भिवानी में लोहारू थाना इलाके के गांव बारवास के पास एक बोलेरो सहित दो लोगों के जलने का मामला सामने आया है. जली हुई जीप में 2 शवों के कंकाल मिले हैं. हरियाणा पुलिस ने इन कंकालों की पहचान भरतपुर निवासी 2 लोगों के रूप में की है, वहीं घटना को लेकर […]

Rajasthantak
follow google news

Bharatpur: हरियाणा के भिवानी में लोहारू थाना इलाके के गांव बारवास के पास एक बोलेरो सहित दो लोगों के जलने का मामला सामने आया है. जली हुई जीप में 2 शवों के कंकाल मिले हैं. हरियाणा पुलिस ने इन कंकालों की पहचान भरतपुर निवासी 2 लोगों के रूप में की है, वहीं घटना को लेकर मेव समाज में आक्रोश देखा जा रहा था. जिसके बाद सभी अधिकारी और विधायक जाहिदा खान  घाटमीका गांव पहुंची. इस घटना को लेकर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट किया है. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

राज्य मंत्री जाहिदा खान ने गांव में आयोजित पंचायत में भाग लिया. जिस पर मंत्री जाहिदा खान ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए राजस्थान सरकार की तरफ से, 5-5 लाख रुपए मंत्री जाहिदा खान द्वारा और 50-50 हजार रुपए पहाड़ी प्रधान साजिद द्वारा दिए जाने के घोषणा की. साथ ही पीड़ित के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की बात पर भी सहमति बनी है. वहीं परिजन और ग्रामीण ने मांग की है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की जाए. इन सभी मांगों की सहमति के बाद शव को थोड़ी देर में नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

दरअसल भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने गोपालगढ़ थाने में विगत 15 फ़रवरी को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे चचेरे भाई जुनैद और नासिर किसी काम से गए थे. लेकिन किसी अनजान व्यक्ति का फोन मेरे पास आया और उसने बताया कि इस नंबर की बोलेरो गाड़ी में 2 लोग बैठे हुए थे. जिनको हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल में जबरदस्ती लेकर गए हैं उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उक्त पांच लोग बजरंग दल के हैं, जिन्होंने मेरे दो चचेरे भाइयों का बोलेरो गाड़ी सहित अपहरण कर लिया. इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. HR-28_E-7763 उस बोलेरो जीप का नंबर है जिसमें दोनों शव जले हुए मिले हैं.

वहीं इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर बजरंग दल पर लगे आरोपों को झूठ करार दिया. वीएचपी के सयुंक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि राजस्थान पुलिस बजरंग दल को दोषी मान बैठी है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एजेंडे के तौर पर बजरंग दल का नाम इसमें घसीटा जा रहा है. वहीं वीएचपी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात की है. साथ ही राजस्थान सरकार से बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने पर माफी मांगने की मांग की है.

भरतपुर: गाड़ी में मिले दो युवकों के कंकाल, परिजन को आरोप- बजरंग दल वालों ने जिंदा जलाया

    follow google newsfollow whatsapp